![]()
पटना के पीरबहोर इलाके के कृष्णा घाट के पास मंगलवार सुबह मरीन ड्राइव पर सड़क हादसा हो गया। 2 घायलों को पुलिस की मदद से पीएमसीएच पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज दारी है। हादसे के बाद दोनों सड़क पर ही पड़े रहे।
.
इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों नशे में थे। जिस गाड़ी से ठोकर लगी उसके बारे में सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है। घायल की पहचान अभी नहीं हुई है।
दोनों घायल अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं
बताया जा रहा कि पटना सिटी की ओर से दोनों आ रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने दोनों को ठोकर मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। दोनों तकरीबन 15 मिनट तक वहीं पड़े थे। देखते-देखते भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों से नाम पता पूछने की कोशिश की, लेकिन नशे में होने के कारण कुछ नहीं बता पा रहे थे।
पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी ने बताया कि एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं हैं। इस कारण नाम-पता की जानकारी नहीं है।
