एक अन्य युवती जख्मी, हादसे से गुस्साए लोगों ने 13 घंटे दुमका-भागलपुर हाइवे को जाम किया दुमका में पुलिस बहाली की तैयारी कर रहीं जेठानी-देवरानी की सड़क हादसे में माैत हाे गई। एक अन्य युवती भी बुरी तरह से जख्मी हाे गई। हादसा रविवार की सुबह 5 बजे हंसडीहा
.
तभी एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे प्रियंका और साेनी की वहीं माैत हाे गई। जख्मी पूजा काे इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, हादसे से आक्राेशित लाेगाें ने 13 घंटे तक दुमका-भागलपुर हाइवे काे जाम रखा।
सुबह 5 से शाम 6 बजे तक सड़क पर लगी रही गाड़ियों की कतार हादसे के बाद हाइवा पेड़ से जा टकराया। उसे वहीं छाेड़ चालक भाग गया। आक्राेशित लाेगाें ने गांव के पास हाइवे काे जाम कर दिया। दाेनाें तरफ वाहनाें की कतार लग गई। लाेग मृतकाओं के परिजनाें काे मुआआवजे के ताैर पर सरकारी नाैकरी देने और हाइवा चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार अाैर हंसडीहा व सरैयाहाट थानाें के प्रभारी उन्हें समझाने की काेशिश करते रहे। शाम 6 बजे लोग सड़क से हटे।
सड़क हादसे में दाे महिलाओं की माैत हाे गई है। एक युवती बुरी तरह घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। हाइवा काे जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।’’ – संताेष कुमार, एसडीपीओ, जरमुंडीॉइधर,
गिरिडीह में एसयूवी ने दो बाइक में टक्कर मारी, दोनों चालकों की माैत गिरिडीह के बरजाे-घाेड़थंभा मेन राेड पर रविवार की दाेपहर एक अनियंत्रित एसयूवी ने दाे बाइकाें काे धक्का मार दिया। इससे दाेनाें बाइक चालकाें की माैके पर ही माैत हाे गई। हादसा घोड़थंभा ओपी इलाके में अंबाटांड़ के पास हुआ। एसयूवी काे लेकर उसका चालक भाग निकला। मृतक मशरफ अंसारी (39) चंदरखाे पंचायत के लतबेद गांव के और खिरोधर राय (24) कोडरमा जिले की डगरनवा पंचायत के वनूमुरहा गांव के रहनेवाले थे। माैके पर पहुंची पुलिस दाेनाें शवाें काे उठाकर ओपी ले गई। वहां दाेनाें के परिजन भी पहुंचे। पुलिस द्वारा एसयूवी की तलाश की जा रही है।