The absconding accused in Sehore’s bank robbery arrested | सीहोर की बैंक डकैती में फरार आरोपी गिरफ्तार: भोपाल की कटारा हिल्स पुलिस ने दबोचा, बिन वेरिफिकेशन मकान देने वाले मालिक पर भी केस – Bhopal News


सीहोर की एक बैंक डकैती के मामले में सजा के बाद फरार दो बंदियों को कटारा हिल्स पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले दो सालों से फरारी काट रहे थे। मामले में पुलिस ने किराएदार का वेरिफिकेशन न कराने के आरोप में उनके मकान मालिक पर भी एफआईआर दर्ज

.

थाना प्रभारी बृजेंद्र निगम ने बताया कि दोनों की पहचान उत्तम गिरी और कमलेश कल्लू के रूप में हुई है। इनके खिलाफ कोर्ट से स्थायी वारंट है। 2015 में दोनों ने सीहोर में बैंक डकैती को अंजाम दिया था। इस मामले में दोनों को सजा हो चुकी है, लेकिन यह फरार थे। दोनों पिछले 2 साल से रामायण फेज-1 में बने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में किराए पर रह रहे थे।

यह क्वार्टर प्रहलाद सोनाले का है, जो अपने दूसरे मकान में रहता है। मकान किराए पर देने के बाद प्रहलाद ने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया। इसलिए उस पर भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किए। एक भोपाल के ढाबे पर काम करता है जबकि दूसरा सब्जी का ठेला लगा रहा था। भोपाल से पहले दोनों ने मंडीदीप, औबेदुल्लागंज में भी फरारी काटी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *