- Hindi News
- Business
- The 21st Installment Of PM Kisan Samman Nidhi Will Be Released In November.
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टाटा ट्रस्ट्स से जुड़ी रही। टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी मेहली मिस्त्री का रिअपॉइंटमेंट रुक सकता है। चेयरमैन नोएल टाटा, वाइस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और विजय सिंह इसे मंजूरी देने से मना कर सकते हैं। मेहली मिस्त्री का कार्यकाल 28 अक्टूबर को खत्म हो रहा है।
वहीं केंद्र सरकार जल्द ही डेट मार्केट में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजंस, महिलाओं और रिटेल इन्वेस्टर्स को डिस्काउंट देने की योजना बना रही है। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने सोमवार को यह डिस्काउंट प्रपोजल जारी किया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. मेहली मिस्त्री का रिअपॉइंटमेंट रोक सकते हैं नोएल टाटा: 28 अक्टूबर को खत्म हो रहा कार्यकाल; रतन टाटा के जाने के बाद ग्रुप में विवाद

टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी मेहली मिस्त्री का रिअपॉइंटमेंट रुक सकता है। चेयरमैन नोएल टाटा, वाइस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और विजय सिंह इसे मंजूरी देने से मना कर सकते हैं।
मेहली मिस्त्री का कार्यकाल 28 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। उनके रिअपॉइंटमेंट का फैसला आज 27 अक्टूबर को हो सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2.डेट मार्केट में निवेश पर डिस्काउंट मिलेगा:सेबी का प्रपोजल- महिलाओं, सीनियर सिटीजन और रिटेल निवशकों को बॉन्ड खरीदने पर छूट मिलेगी

केंद्र सरकार जल्द ही डेट मार्केट में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजंस, महिलाओं और रिटेल इन्वेस्टर्स को डिस्काउंट देने की योजना बना रही है।
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने सोमवार को यह डिस्काउंट प्रपोजल जारी किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3.अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 21% घटा:यह ₹534 करोड़ रहा, रेवेन्यू 6.67% बढ़ा; इस साल शेयर ने 17% रिटर्न दिया

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की दूसरी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 6,767.15 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.39% ज्यादा है।
कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,596 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 6.67% बढ़ा है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 5,688 करोड़ रुपए रहा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. PM-किसान-सम्मान निधि की 21वीं किस्त नवंबर में जारी होगी:PM मोदी करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये किस्त बिहार विधानसभा चुनाव (6 और 11 नवंबर) से ठीक पहले जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5.इंडियन ऑयल एक साल में घाटे से मुनाफे में आई:दूसरी तिमाही में मुनाफा ₹7,817 करोड़ रहा, पिछले साल ₹169 करोड़ का घाटा हुआ था

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 7,817 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कंपनी घाटे से अब मुनाफे में आ गई है।
देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 169 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सोमवार (27 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6.अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत ने चीन को एक्सपोर्ट बढ़ाया:अप्रैल-सितंबर में 22% बढ़कर 74 हजार करोड़ रुपए पहुंचा, पहली बार डिस्प्ले एक्सपोर्ट किए

अमेरिका के 50% टैरिफ के बाद भारत ने चीन को अपना एक्सपोर्ट बढ़ा दिया है। 2025-26 के पहले छह महीनों में ये पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22% बढ़ गया।
अप्रैल से सितंबर 2025 में भारत ने चीन को 8.41 अरब डॉलर (करीब ₹74 हजार करोड़) का माल बेचा, जो पिछले साल 6.90 अरब डॉलर (करीब ₹60 हजार करोड़) था। ये बढ़त टेलीफोन सेट के पार्ट्स, झींगे, एल्युमिनियम जैसी चीजों से आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर बाजार और सोना चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


