The 18th season of IPL will start from March 21 WPL start date 7 february | IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा: 25 मई को कोलकाता में फाइनल; WPL 7 फरवरी से 4 वेन्यू पर खेला जाएगा

स्पोर्ट्स डेस्क22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
IPL के 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। - Dainik Bhaskar

IPL के 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे।

IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। यहीं 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा।

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार IPL कमेटी ने सभी फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट शुरू होने की डिटेल भेज दी है, जिससे कि वे खिलाड़ियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें। कोलकाता नाइट राइडर्स IPL की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

IPL का पूरा शेड्यूल जनवरी के आखिर में रिलीज किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के कारण देर से शुरू होगा टूर्नामेंट नवंबर में IPL का मेगा ऑक्शन हुआ। जिसके बाद कमेटी ने सभी टीमों को अगले 3 साल का संभावित शेड्यूल बताया था। जिसके हिसाब से इस बार का टूर्नामेंट 15 मार्च से 25 मई तक होना था। हालांकि 9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इसलिए प्लेयर्स को आराम देने के लिए BCCI ने IPL शुरू होने की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक पाकिस्तान और UAE में खेली जाएगी। इसके 2 सप्ताह बाद IPL शुरू होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो भी प्लेयर्स के पास रेस्ट के लिए अच्छा-खासा समय रहेगा।

डिफेंडिंग चैंपियन के घर में पहला मैच IPL में परंपरा रही है कि डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर अगले सीजन का पहला और फाइनल मैच खेला जाता है। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई में खिताब जीता था। इसलिए अब कोलकाता में ओपनिंग और फाइनल मैच होगा। हालांकि KKR का सामना ओपनिंग मैच में किस टीम से होगा, यह अब तक सामने नहीं आया है।

18वें सीजन में 74 मैच होंगे 2025 में IPL का 18वां सीजन होगा, टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ था और तब से हर साल खेला जा रहा है। 18वें सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मैच होंगे, इतने ही मैच 2022 से हर सीजन में खेले जा रहे हैं।

2022 में जब IPL ने अपने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचे थे, तब कहा था कि 2025 और 2026 के सीजन में 84-84 मैच होंगे। हालांकि प्लेयर्स का वर्कलोड मैनेज करने के लिए कमेटी इस बार 74 मैच ही आयोजित कराने वाली है।

KKR ने 2024 में 10 साल बाद IPL का खिताब जीता था। टीम को 2014 में आखिरी जीत मिली थी।

KKR ने 2024 में 10 साल बाद IPL का खिताब जीता था। टीम को 2014 में आखिरी जीत मिली थी।

4 मैदानों पर होगा WPL BCCI ने यह भी तय किया है कि इस बार WPL 4 मैदानों पर खेला जाएगा। पिछले सीजन में मुंबई और बेंगलुरु में सभी मैच हुए थे, इस बार भी दोनों वेन्यू को मेजबानी मिली है। हालांकि इस बार वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम को भी मेजबानी मिली है। मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच होने हैं। किस वेन्यू पर कितने मैच होंगे, यह शेड्यूल रिलीज होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी। मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन का खिताब जीता। दोनों ही टीमों ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। टूर्नामेंट में 5 टीमों के बीच 22 मैच खेले जाएंगे।

——————————————

IPL की ये खबरें भी पढ़ें…

IPL मेगा ऑक्शन- 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च

सऊदी अरब के जेद्दाह में 2 दिन चला IPL का मेगा ऑक्शन पूरा हो गया। ऑक्शन में 182 खिलाड़ी बिके, इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी हैं। 8 बार राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल किया गया। 10 फ्रेंचाइजी ने 639.15 करोड़ खर्च किए। पढ़ें पूरी खबर…

IPL ऑक्शन के टॉप-5 सरप्राइज

IPL ऑक्शन में कई और चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। IPL चैंपियन कप्तान डेविड वॉर्नर और भारतीय ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को खरीदार ही नहीं मिला। इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की कीमत 16.10 करोड़ रुपए घट गई, वहीं 13 साल के अनकैप्ड बैटर वैभव सूर्यवंशी IPL में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। पढ़ें पूरी खबर…

देखिए आपकी पसंदीदा IPL टीम में कौन खिलाड़ी आए

IPL मेगा ऑक्शन का पहला दिन सऊदी अरब के जेद्दाह में रविवार को हुआ। 10 टीमों ने 467.95 करोड़ रुपए में 72 खिलाड़ी खरीदे। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर 2 सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंत को 27 करोड़ में लखनऊ और श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपए में पंजाब ने खरीदा। ऑक्शन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी भारतीय ही रहे। पढ़ें पूरी खबर…

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुमराह की पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *