Thar Car Collide Airbag Saved Life Shimla News | शिमला में थार और कार की टक्कर: दोनों के परखच्चे उड़े; एयरबैग खुलने से बची लोगों की जान – Shimla News


शिमला के शिमला-परमाणु नेशनल हाईवे शोघी के पास एक थार और सेंट्रो कार में टक्कर हो गई। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दोनों गाड़ियों में 4 से 5 लोग सवार थे, जो सुरक्षित है। सूचना के अनुसार घटना शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास हुई।

.

जब शिमला – कालका (परमाणु) नेशनल हाईवे पर शोघी में उत्तराखंड नंबर की एक थार और हिमाचल नंबर की एक सेंट्रो गाड़ी आपस में टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही की दोनों गाड़ियों में एयरबैग लगे हुए थे, जिसकी वजह से घटना में किसी की जान नहीं गई।

शिमला के शोघी में दो गाड़ियों में हुई टक्कर के पीछे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है। जिसमें हिमाचल नंबर की गाडी सोलन से शिमला की तरफ आ रही गाड़ी ओवरटेक कर रही थी और रफ्तार अत्यधिक थी। जिसके कारण शिमला से सोलन की तरफ जा रही उत्तराखंड नंबर की थार के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *