Tesla officials will visit India in April| will meet PMO and ministry officials | टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे: PMO और मिनिस्ट्री के अधिकारियों से मिलेंगे; महाराष्ट्र-गुजरात में ₹4 लाख करोड़ निवेश की संभावना

  • Hindi News
  • Business
  • Tesla Officials Will Visit India In April| Will Meet PMO And Ministry Officials

मुंबई30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के भारत में एंट्री की संभावनाओं के बीच कंपनी के अधिकारी अप्रैल में भारत आ रहें है। यहां वे कंपनी के संचालन से जुड़े मुद्दों पर प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO), मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री, मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों में मिलेंगे। इस बात की जानकारी बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला महाराष्ट्र के चाकन, संभाजी नगर और गुजरात को अपने मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए सबसे पसंदीदा जगह के रूप में चुना है। प्रोडक्शन फैसिलिटी बनाने के लिए कंपनी यहां शुरुआती दौर में 3 से 5 बिलियन डॉलर (करीब- 2.7 से 4.3 लाख करोड़ रुपए) निवेश करेगी।

टेस्ला ने भारत में शुरू की हायरिंग

इससे पहले टेस्ला इंक ने भारत में हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दी है। कंपनी ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर टेस्ला ने 13 पदों के लिए भर्तियों का ऐलान किया। इसमें कस्टमर सर्विस और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े पद शामिल हैं। हाल ही में PM मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के CEO मस्क ने उनसे मुलाकात की थी।

टेस्ला और भारत के बीच कई सालों से कभी-कभी बातचीत होती रही है, लेकिन टेस्ला ने ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि, भारत ने अब 40,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) से अधिक कीमत वाली कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है।

13 फरवरी को PM मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान इलॉन मस्क से मुलाकात की थी।

13 फरवरी को PM मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान इलॉन मस्क से मुलाकात की थी।

टेस्ला का शेयर 1 साल में 83.65% चढ़ा

टेस्ला का वर्तमान में मार्केट कैप करीब 1.12 ट्रिलियन डॉलर (97.37 लाख करोड़ रुपए) है। इसके शेयर का प्राइस $355.84 है। बीते 1 साल में टेस्ला के शेयर ने 83.65% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 59.77% चढ़ा है।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

आनंद महिंद्रा बोले– हम 100 साल बाद भी रहेंगे: टेस्ला का मुकाबला कैसे करेंगे? इसके जवाब में कहा– ऐसे सवाल हमसे 1991 से पूछे जा रहे

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि हम पागलों की तरह काम कर रहे हैं ताकि 100 साल बाद भी हम प्रासंगिक बने रहे। महिंद्रा ने आज यानी मंगलवार (18 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर के सवाल के जवाब में यह बात कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *