Tesla India LIVE | Tesla Mumbai Showroom Launch Photos Update; Bandra BKC – Model Y Cars | टेस्ला का भारत में पहला शोरूम आज खुलेगा: मस्क की कंपनी की मॉडल Y गाड़ियां मुंबई पहुंची, कीमत 48 लाख हो सकती है

  • Hindi News
  • Business
  • Tesla India LIVE | Tesla Mumbai Showroom Launch Photos Update; Bandra BKC Model Y Cars

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कंपनी की मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये भारतीय ग्राहकों को भी पसंद आ सकती है। - Dainik Bhaskar

कंपनी की मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये भारतीय ग्राहकों को भी पसंद आ सकती है।

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने जा रहा है। ये स्टोर लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगा। यानी यहां न सिर्फ गाड़ियां बेची जाएंगी, बल्कि लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख सकेंगे।

इवेंट में खास मेहमान, उद्योग के पार्टनर और मीडिया के लोग शामिल होंगे। इसके बाद जल्द ही आम जनता के लिए भी शोरूम खोल दिया जाएगा। अभी आधिकारिक तौर पर मॉडल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ला सबसे पहले मॉडल Y को भारत में लॉन्च करेगा।

इसे चीन से आया किया जाएगा इसलिए भारत में इसपर लगभग 70% आयात शुल्क लेगा। इससे भारत में कार की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी। लेकिन आने वाले वक्त में कंपनी स्थानीय उत्पादन पर भी विचार कर सकती है, जिससे कीमतें कम हो सकती हैं।

टेस्ला मॉडल वाई को भारत में टेस्ला शोरूम में उतारे जाने की तस्वीर।

टेस्ला मॉडल वाई को भारत में टेस्ला शोरूम में उतारे जाने की तस्वीर।

5 सवाल-जवाब में पूरी डिटेल जानें…

1. टेस्ला कारों की बुकिंग और डिलीवरी कब से शुरू होगी?

खबरों के मुताबिक 15 जुलाई से ही ग्राहक अपनी गाड़ी ऑर्डर कर सकेंगे। अगस्त से डिलीवरी शुरू हो सकती है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक पहले चरण के लिए 5 मॉडल Y कार शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट की गई है। भारत में इसकी कीमत करीब 48 लाख रुपए हो सकती है। इसमें 21 लाख रुपए के करीब इंपोर्ट ड्यूटी शामिल है।

2. टेस्ला भारत में फिलहाल कौन-कौन सी कारें बेचेगा?

टेस्ला भारत में अपनी शुरुआत में मॉडल 3 और मॉडल Y जैसी कारें बेच सकता है। ये दोनों मॉडल कंपनी के लोकप्रिय और किफायती विकल्प हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भविष्य में मॉडल S या साइबरट्रक जैसे अन्य मॉडल भी लाए जा सकते हैं।

3. क्या मुंबई के अलावा अन्य शहरों में भी टेस्ला शोरूम खुलेगा?

टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुल रहा है। इसके बाद दिल्ली में दूसरा शोरूम जल्द खुलने की संभावना है। टेस्ला अभी सिर्फ इन दो शहरों पर फोकस कर रही है और अन्य शहरों में विस्तार की कोई साफ जानकारी नहीं है। शोरूम में ग्राहक गाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। यह सिर्फ डिस्प्ले तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स का भी पूरा इंतजाम होगा। इसे टेस्ला खुद संभालेगी।

4. टेस्ला के भारत में आने से ऑटो मार्केट पर क्या असर होगा?

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की मांग यहां तेजी से बढ़ रही है। सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है और टेस्ला का आना इस सेक्टर में एक नई क्रांति ला सकता है। हालांकि, ऊंचे आयात शुल्क की वजह से कीमतें चिंता का विषय हैं।

5. टेस्ला का भारत में किन कारों से कॉम्पिटिशन होगा?

टेस्ला का भारत में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी स्थानीय कंपनियों से होगा। इनके अलावा बीवाईडी, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज जैसे ब्रांड्स से भी टेस्ला को टक्कर मिलेगी। टेस्ला की टेक्नोलॉजी और ब्रांड वैल्यू इसे अलग बनाती है, लेकिन स्थानीय कंपनियों की कीमत और सर्विस नेटवर्क बड़ी चुनौती होगी।

1. टाटा मोटर्स: ये भारत के EV मार्केट का सबसे बड़ा प्लेयर है। यहां इसका 60% से ज्यादा मार्केट शेयर है। इसके टाटा नेक्सन EV जैसे मॉडल टेस्ला को टक्कर देंगे।

2. महिंद्रा एंड महिंद्रा: महिंद्रा की BE6 और XEV 9e मॉडल्स टेस्ला के लिए कॉम्पिटिशन होंगे। महिंद्रा की मजबूत ब्रांड लॉयल्टी और किफायती प्राइसिंग टेस्ला को टक्कर दे सकती है।

3. एमजी मोटर्स: विंडसर और साइबस्टर जैसी कारें टेस्ला के प्रीमियम सेगमेंट में चुनौती पेश कर सकती हैं। भारत में इसका 22% मार्केट शेयर भी एक फैक्टर है।

4. बीवाईडी: चीनी कंपनी बीवाईडी की ATTO 3, SEAL, और e6 मॉडल्स टेस्ला के प्रीमियम और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड सेगमेंट में मुकाबला करेंगे। हालांकि, भारत में इसकी मौजूदगी सीमित है।

5. हुंडई: इस साउथ कोरियन कंपनी के आयोनिक 5 और क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी कारें टेस्ला के प्रीमियम EV सेगमेंट में टक्कर दे सकती है। इसका विस्तृत डीलरशिप नेटवर्क भी एक फैक्टर है।

6. बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज: यूरोपियन ब्रांड्स बीएमडब्ल्यू की i4 और iX, ऑडी की e-tron और मर्सिडीज की EQ सीरीज जैसी लग्जरी EVs टेस्ला की कारों से प्रीमियम मार्केट में मुकाबला करेंगी।

शोरूम का किराया करीब ₹35 लाख प्रति माह

कंपनी ने बीते दिनों मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4,000 वर्ग फीट के रिटेल स्पेस के लिए 5 साल की लीज साइन की थी। यह जगह शहर में स्थित एपल के फ्लैगशिप स्टोर के करीब है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका किराया करीब 35 लाख रुपए प्रतिमाह है, जो भारत के सबसे महंगे कमर्शियल रेंट में से एक है। ये शोरूम टेस्ला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों को डिस्प्ले करेगा। यहां ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव का मौका भी मिलेगा।

मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

कंपनी की मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये भारतीय ग्राहकों को भी पसंद आ सकती है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो मॉडल 3 पर आधारित है। इसमें 5-7 सीटों का ऑप्शन मिलता है।

इसकी रेंज करीब 330-480 किमी है, जो बैटरी वेरिएंट पर निर्भर करती है। इसमें ऑटोपायलट और फुल सेल्फ-ड्राइविंग ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं। कंपनी को यूरोप और चीन में बिक्री में कमी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में भारत उनके लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है।

—————————————–

टेस्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…

साल 2008 की बात है। दुनियाभर की इकोनॉमी संकट में थी। लेहमन ब्रदर्स जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक से लेकर जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां डूब रही थीं।

इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला शुरुआती दौर में थी। मंदी के कारण हालत इतनी खराब थी कि पहली कार के लिए ग्राहकों से जो बुकिंग अमाउंट लिया था उसे भी खर्च कर दिया।

पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *