मंत्री के.के. विश्नोई ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र।
रेगिस्तानी बाड़मेर में भीषण गर्मी की चपेट है। वहीं, लाइट कटौती और जलापूर्ति समय पर नहीं होने से ग्रामीण इलाके में लोग परेशान है। इसको लेकर राजस्थान के मंत्री के.के विश्नोई ने सीएम भजनलाल को चिट्ठी लिखी है। जिसमें बाड़मेर जिले मे रोजाना लाइट की 625 और प
.
दरअसल, मंत्री ने लिखा है कि भीषण गर्मी रोज नए रिकार्ड बना रही है। बाड़मेर जिले में पारा लगभग 50 डिग्री को छू गया है। देश के सबसे गर्म 10 शहरों में राजस्थान के 5 शहर है। जिसमें बाड़मेर प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में गर्मी, लू, हीटवेव जानलेवा हो गई है। तापमान 25 घंटे में गर्मी का 7 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में अचानक बढ़े तापमान से लोग गर्मी की चपेट में आने लगे है। लोगों का भीषण गर्मी एवं लू ने हाल बेहाल कर दिए है।
रोजना लाइट की 625 और पानी की 450 मिल रही शिकायतें
मंत्री ने चिट्ठी में लिखा बाड़मेर में अनियमित लाइट कटौती ने पस्थितियों को ओर अधिक बिगाड़ दिया है। इस वजह से बाड़मेर जिले में जनता बहुत अधिक त्रस्त है। अनियमित लाइट कटौती के संबंध में ऑफिस में 625 से अधिक शिकायतें मिल रही है। वहीं नियमित जलापूर्ति नहीं होने से भी जनता बहुत परेशानी में है। जनता के साथ-साथ स्थानीय पशु-पक्षी भी जलापूर्ति नहीं होने से मौत के कगार पर आ गए है। निजी टैकर्स जलापूर्ति पर जनता आर्थिक बोझ से जुझ रही है। जलापूर्ति नहीं होने के संबंध में इस ऑफिस में प्रतिदिन 450 से अधिक शिकायतें मिल रही है। राज्य के मानसून के प्रवेश करने में भी अभी समय है। इस विषम परस्थिति से निपटने के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी बहुत ही आवश्यक है।
बिजली कटौती नहीं करने और जलापूर्ति की वैकल्पिक सुविधा करने की मांग
मंत्री ने सीएम को चिट्ठी में लिखा है कि बाड़मेर में विषम परिस्थितियों को देखते हुए जनता के हित में लोड डिस्पेस बढ़ाते हुए लाइट कटौती नहीं किए जाने के आदेश जारी किए जाए। लाइट सप्लाई और जलापूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ जलापूर्ति े लिए कोई अन्रू वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल किए जाए इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।