Tension prevails Paonta Sahib after abduction Hindu girl DC imposes Section 163 BNS bans protests Majra Sirmour | हिमाचल के पांवटा में नाबालिग को भगाने से तनावपूर्ण माहौल: DC ने किरतपुर में धारा-163 लगाई, 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक – Paonta Sahib News

पांवटा साहिब के किरतपुर में शुक्रवार को हिंदू लड़की को भगाने के बाद गुस्साएं लोग प्रदर्शन करते हुए

हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के किरतपुर क्षेत्र में DC ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। इन आदेशों के बाद पांच या इससे ज्यादा लोग एक साथ झुंड में इकट्‌ठा नहीं हो पाएंगे। हथियार, लाठी, डंडे और ज्वलनशील पदार

.

दरअसल, माजरा क्षेत्र की एक नाबालिग हिंदू लड़की एक सप्ताह से लापता है। परिजनों व स्थानीय लोगों ने आरोप विशेष समुदाय के लड़के पर लगाए है। पुलिस अब तक लड़की को ढूंढ नहीं पाई है। इससे स्थानीय लोग भड़क गए है। हिंदू संगठनों के साथ मिलकर बीते कल भी स्थानीय लोगों ने माजरा दोसड़का के समीप प्रदर्शन किया। देहरादून पांवटा से कालाअंब एनएच-07 पर कुछ देरी को चक्का जाम भी किया।

DC का ऑर्डर

DC का ऑर्डर

पथराव में ASI समेत आठ लोग घायल

इसके बाद शाम को स्थानीय लोग उस युवक के घर के बाहर भी एकत्रित हुए, जिस पर लड़की को भगाने के आरोप है। इस दौरान विशेष समुदाय ने प्रदर्शनकारियों पर पथराव किया। इस दौरान एक ASI सहित आठ लोग घायल भी हो गए।

मौके पर स्थानीय विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, एसपी एनएस नेगी, एएसपी योगेश रोल्टा, एसडीएम पांवटा जीएस चीमा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

5 जून से लापता है नाबालिग

बताया जा रहा है कि हिंदू समुदाय की नाबालिग युवती 5 जून से लापता है। परिजनों ने अपहरण का अंदेशा जताते हुए माजरा थाना में शिकायत दर्ज करवा रखी है। अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। इससे स्थिति तनावपूर्ण बनती जा रही है।

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के किरतपुर क्षेत्र में लाठी-डंडो के साथ शुक्रवार को प्रदर्शन को पहुंचे लोग

पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के किरतपुर क्षेत्र में लाठी-डंडो के साथ शुक्रवार को प्रदर्शन को पहुंचे लोग

कानून व्यवस्था बनाए रखने को धारा 163 लागू

प्रदर्शनकारियों ने बीते कल ही धरने का ऐलान कर दिया था। इससे प्रशासन ने भारी भीड़ जुटने की शंका को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने को पहले ही धारा 163 लागू कर दी है। इसे लेकर देर रात आदेश जारी किए है।

लड़की की तलाश को तीन टीमें गठित

वहीं पुलिस ने लापता लड़की की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर रखी है, जो कि लड़की को संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *