tempo full of wedding guests overturned in Anjan Dham | आंजन धाम में बारातियों से भरा टेंपो पलटा: पेड़ से टकराया वाहन, 12 लोग घायल; 4 की हालत गंभीर – Gumla News


घायलों को सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया।

गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित आंजन धाम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक शादी समारोह में शामिल होने आए बारातियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए।

.

घायलों को सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। रिम्स रेफर किए गए घायलों में बिशुनपुर निवासी पावंती कुमारी, ललिता देवी, अमृता कुमारी और अनिल उरांव शामिल हैं।

आंजनधाम मंदिर घूमने के लिए टेंपो से गए थे

अन्य घायलों में जोहनमुंडा की कर्मी कुमारी, सेरका की लक्ष्मी कुमारी, देवरागानी की पूनम देवी, सुनीता उरांव, पहाड़ सेरका की बिरसमुनी कुमारी और देवरागानी की सोनामनी कुमारी शामिल हैं।

घायलों ने बताया कि वे सभी बिशुनपुर से देवरागानी निवासी सुचिता कुमारी के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। आंजनधाम मंदिर घूमने के लिए टेंपो से गए थे। वापसी के दौरान ढलान पर टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *