Temperatures in Rajasthan reached 31 degrees Celsius | राजस्थान- जनवरी में फरवरी का अहसास, 31 पर पहुंचा तापमान: पहले सप्ताह में ही तेज धूप, बीकानेर संभाग में आज बारिश होगी, कल से बढ़ेगी सर्दी – Jaipur News

भरतपुर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया था।

राजस्थान में जनवरी के पहले सप्ताह में ही फरवरी का अहसास हो रहा है। शनिवार को तीखी धूप रही, जिससे ठंड का असर दिन में बिल्कुल खत्म हो गया था। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को तापमान 29 डिग्री सेल्

.

दूसरी ओर, उत्तर भारत पर एक्टिव वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर आज राज्य के बीकानेर संभाग पर देखने को मिलेगा। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिले में आज बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

6 जनवरी से प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव होगा और तापमान गिरने से सर्दी तेज होने लगेगी। सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ने से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी।

दौसा भी शनिवार को घने कोहरे की चादर ओढ़े रहा। सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रह रही है।

दौसा भी शनिवार को घने कोहरे की चादर ओढ़े रहा। सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रह रही है।

पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राज्य में कल (शनिवार) पूरे दिन तेज धूप रही। चूरू, बारां, कोटा, पिलानी समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा तापमान शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले में दर्ज हुआ। यहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। चूरू, डूंगरपुर में कल अधिकतम तापमान 30.6, अजमेर में 29.6, भीलवाड़ा में 29.2, उदयपुर में 29.5, बाड़मेर-जोधपुर में 29.4, फतेहपुर में 29.7 और जालोर में 28.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

जयपुर, पिलानी, सीकर, फलोदी में कल अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। जयपुर में दिन में शनिवार को तेज धूप रही। उत्तरी हवाएं थमने और ठंडक कम होने से दोपहर में गर्म कपड़ों में लोगों को हल्की गर्मी महसूस हुई।

अब आगे क्या? जयपुर मौसम केन्द्र ने आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 7 और 8 जनवरी को प्रदेश में मौसम ड्राय रहेगा। उत्तरी हवा फिर से शुरू होने से न्यूनतम-अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी, जिससे सर्दी तेज होगी। उधर, 6 जनवरी को 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *