बीते करीब एक सप्ताह से राजस्थान के अधिकतर शहरों में सुबह के समय घना कोहरा नजर आया। फोटो भरतपुर शहर की गुरुवार सुबह की है।
राजस्थान में अचानक बदले मौसम ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत दी है। गुरुवार को कई शहरों का दिन का तापमान 5-6 डिग्री तक बढ़ गया।
.
वहीं, तेज धूप और हल्के बादलों के कारण भी सर्दी से राहत रही। मौसम केंद्र के अनुसार उत्तरी हवाओं से बढ़ी गलन और कोहरे से हुई तेज सर्दी से कल लोगों को राहत मिली।
जालोर में गुरुवार को अधिकतम तापमान करीब 6 डिग्री ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस करीब दर्ज हुआ। वहीं बाड़मेर-जोधपुर में तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले 4 दिन इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सुबह-शाम की तेज सर्दी से भी लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

तस्वीर, कोटा की है। जहां गुरुवार सुबह कोहरे के चलते गाड़ियों की स्पीड कम ही रही।
दोपहर बाद 3 बजे छाए हल्के बादल पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम साफ रहा और धूप निकली। हालांकि दोपहर बाद उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ऊंचाई वाले हल्के बादल छाए।
सबसे अधिक दिन का तापमान जालोर में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान में कल सुबह से तेज धूप रही, हालांकि दोपहर 3 बजे बाद आसमान में हल्के बादल छाए।
जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत दूसरे जिलों में भी आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली।
जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 28.5, उदयपुर में 28.9, जैसलमेर में 25.6, सीकर में 24, चित्तौड़गढ़ में 27 और बाड़मेर, जोधपुर में 29.6 और 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने राज्य में 6 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस बीच 5 जनवरी को प्रदेश में एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
इस सिस्टम के असर से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के एरिया में दिन में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते है। हालांकि इस दिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है।
मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक प्रदेश के शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
