सीकर में सुबह फसलों पर ओस देखने को मिली।
शीतलहर के बीच आज सीकर में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। माइनस से न्यूनतम तापमान अब जमाव बिंदु पर पहुंच चुका है। हालांकि तेज सर्दी का असर जारी है। आज सुबह भी कोहरा नहीं रहा। लेकिन लोगों को गलनभरी सर्दी का एहसास हुआ।
.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान -0.5 और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले करीब तीन से चार दिनों से जिले में कोहरा नहीं रहता है लेकिन तापमान जमाव बिंदु के नजदीक रहने के चलते तेज सर्दी का असर है।
लेकिन अब सुबह और शाम के समय पड़ने वाली सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हवाओं के रुख में बदलाव होगा। जिससे सीकर में भी सुबह और शाम के समय सर्दी का असर कम होगा।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में अगले चार-पांच दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। फरवरी महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आ सकता है।