भीषण गर्मी और तेज धूप में खुद जलते हुए बच्चे को आंचल की छांव से ढंककर ले जाती मां
मेरठ में नौतपा में गर्मी चरम पर है। पहले दिन से लगातार पार 40°C के आसपास ही चल रहा है। लगातार गर्मी बढ़ रही है। सोमवार को दिन का तापमान 43°C तक पहुंच गया है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 43°C और रात का अधिकतम तापमान 3
.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह गर्मी और बढ़ेगी। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना कि और ज्यादा गर्मी सहने के लिए लोग तैयार रहें।पीवीवीएनएल ने जिलेवार जारी किए हेल्पलाइन नंबर
PVVNL ने जारी की पावर हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट बिजली संबंधी परेशानी के लिए यहां करें कॉल
तेज धूप, गर्मी के बीच बिजली कटौती की शिकायतें भी बढ़ गई हैं। अघोषित पावर कट बहुत ज्यादा हो रहा है। ट्रांसफारमर भी खराब हो रहे, फुंक रहे हैं। ऐसे में पीवीवीएनएल की ओर से जिलेवार हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट जारी की गई है। कहीं भी किसी भी प्रकार की पावर सप्लाई की परेशानी होती है तो उपभोक्ता अपने जिले में इन नंबरों पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
स्कूलों में 31 मई तक अवकाश
मेरठ कमिश्नरी चौराहे से स्कूटी पर गुजरती युवती ने गर्मी से खुद को बचाने के लिए हेलमेट के नीचे दुपट्टा भी पहन लिया
वहीं लू और बढ़ती गर्मी के कारण सभी बोर्ड के स्कूलों में 31 मई तक के लिए समर ब्रेक कर दिया है। डीएम के आदेश पर सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, बेसिक, राजकीय और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में 12वीं क्लास तक की छुटटी रहेगी। 27 मई से 31 मई का अवकाश घोषित किया गया है।
बाजारों में कम रही रौनक
गर्मी के बढ़ने के कारण दोपहर के समय शहर की सड़कों पर भी कर्फ्यू सा नजर आया। बाजारों में रौनक कम दिखी। तापमान लगातार 40 डिग्री के आसापास चल रहा था। जिस कारण से सड़कें और बाजारों पर गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन सोमवार को 43°C दिन का तापमान रहा। रात में अधिकतम तापमान 39°C तक चला गया। रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही।
गर्मी से ऐसे करें बचाव
लू से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनकर निकलें।
सिर और मुंह को ढककर निकलें। आंखों पर चश्मा का प्रयोग करें।
बाहर कोई भी ठंडी चीज का प्रयोग न करें।
धूप में निकलते समय छाता अवश्य रखें।
कड़ी धूप और लू में गन्ना का रस के सेवन से बचें।
छोटे बच्चों को भी लू से बचाएं, बुजुर्ग भी जरूरत के काम से ही बाहर निकलें।
एसी में बैठकर बाहर धूप में न निकलें।
गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना जरूरी है।