7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तेलुगु एक्टर-पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्ण किसी न किसी वजह से अक्सर विवादों में रहते हैं। इस बार वो अपने एक फैन पर भड़कने की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्टर हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अखंडा 2’ के प्रमोशन के लिए विशाखापत्तनम पहुंचे थे।
वहां एक्टर के फैंस उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर जमा थे। तभी एक फैन पर एक्टर अपना आपा खो देते हैं। अब ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। वीडियो में पहले बालकृष्ण हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं।
एक्टर के फैंस ‘जय बाल्या’ का नारा लगाते हैं। फैंस के प्यार को देखकर वो उन्हें धन्यवाद देते हैं और अपने एक फैन से फूल लेते समय मुस्कुराते भी हैं।

हालांकि, वो अचानक एक फैन पर चिल्लाते हुए कहते हैं- ‘एक तरफ हटो। तुम यहां क्यों हो? तुम्हें यहां आने के लिए किसने कहा?’ फिर वो वहां साथ में मौजूद पुलिस की ओर कुछ इशारा करते हैं।
फिर थोड़ी देर बाद वो नॉर्मल हो जाते हैं और कुछ फैंस को अपने साथ सेल्फी लेने की परमिशन देते हैं। लेकिन वो अचानक अपने सुरक्षाकर्मी को फिर से उसी फैन की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- ‘उसे शाम को भी मेरे पास मत आने देना। क्या तुमने मेरी बात सुनी?’ हालांकि, फैन से उनकी इतनी नाराजगी की वजह सामने नहीं आ पाई है।

इससे पहले हैदराबाद में भी एक कार्यक्रम में बालकृष्ण फैंस पर चिल्ला चुके हैं, जो उनकी बात ध्यान से नहीं सुन रहे थे। इस दौरान एक्टर ने अपने पास की भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश लेकिन जब वो शांत नहीं हुए तो वो चेतावनी देते नजर आए। बाद में एक्टर की इस जेस्चर पर काफी मीम्स भी बने थे।
बता दें कि बालकृष्ण कई दफा अपनी फीमेल को-एक्टर्स के साथ बदतमीजी करने और आपत्तिजनक बयान देने के लिए भी कंट्रोवर्सी झेल चुके हैं।
