Telangana SLBC Tunnel Accident Video Update; Worker Rescue | Nagarkurnool | तेलंगाना में टनल हादसा, 6 मजदूर फंसे: एंट्री पॉइंट से 14 किमी दूर 3 मीटर हिस्सा गिरा; 4 दिन पहले काम शुरू हुआ था

  • Hindi News
  • National
  • Telangana SLBC Tunnel Accident Video Update; Worker Rescue | Nagarkurnool

तेलंगाना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अधिकारियों के मुताबिक, छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढहा है। टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

अधिकारियों के मुताबिक, छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढहा है। टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। (फाइल फोटो)

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें 6 मजदूर फंस गए। हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक, छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढहा है। टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। चार दिन पहले ही दोबारा काम शुरू किया गया।

नागरकुरनूल के SP वैभव गायकवाड़ ने बताया कि सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की 2 रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। कंपनी के मुताबिक, घटना के दौरान 50 मजदूर घटनास्थल पर मौजूद थे। इनमें से 43 सुरक्षित बाहर आ गए हैं।

हादसे के बाद की 2 तस्वीरें…

SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट का यह इंट्री गेट है।

SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल प्रोजेक्ट का यह इंट्री गेट है।

ये टनल के तस्वीर है, जहां पर काम के दौरान एक हिस्सा गिर गया।

ये टनल के तस्वीर है, जहां पर काम के दौरान एक हिस्सा गिर गया।

CM बोले- अफसरों को मौके पर भेजा है

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, उन्होंने जिला कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

सड़क एवं भवन मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘यह दुर्घटना श्रीशैलम से देवरकोंडा जाने वाली सुरंग के 14वें किलोमीटर के इनलेट (डोमलपेंटा के पास) पर सीपेज पर लगी कंक्रीट के फिसलने के कारण हुई।’

केटीआर का कांग्रेस सरकार पर हमला बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने सीएम रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को SLBC सुरंग दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

इससे पहले अगस्त 2024 में सुनकीशाला में रिटेनिंग वॉल गिरने की घटना हुई थी और अब यह हादसा। यह साफ तौर पर कांग्रेस सरकार की विफलता को दर्शाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के हादसे ठेकेदारों से मिलीभगत और खराब क्वालिटी के काम की वजह से हो रहे हैं।

केटीआर ने आगे कहा;-

QuoteImage

कांग्रेस नेताओं ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के दौरान एक बैराज के पिलर गिरने पर खूब हंगामा किया था, अब जब उनकी सरकार में लगातार ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो वे क्या कहेंगे?

QuoteImage

——————————

टनल हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

असम खदान रेस्क्यू- 44 दिन बाद बाकी 5 शव बरामद, पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा

असम अवैध खदान हादसे में मारे गए 5 और मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन में 44 दिन लग गए। पुलिस ने भास्कर को बताया कि शव बुरी तरह सड़-गल चुके हैं। मजदूरों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले 8 जनवरी को एक शव और 11 जनवरी को तीन शव बरामद हुए थे। दरअसल, दीमा हसाओ जिले की उमरंगसो कोयला खदान में पानी भरने से 9 मजदूर फंस गए थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *