Tejbir Singh Harman Makes Indian Women Cricket Team Dance with Dhol After World Cup Win Harmanpreet kaur Harleen deol Viral Video | विमन क्रिकेट प्लेयर्स को नचाने वाला पंजाबी लड़का तेजबीर,VIDEO: वर्ल्ड कप जीतने पर हरमनप्रीत-हरलीन ने किया भंगड़ा, कैप्टन का ऐसा फैन, नाम में हरमन जोड़ा – Ludhiana News

तेजबीर के ढोल की थाप पर भंगड़ा करती कैप्टन हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल।

क्रिकेट का विमन वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडियन विमन टीम के प्लेयर्स जिस लड़के की ढोल की थाप पर भंगड़ा करते नजर आए, वह तेजबीर सिंह हरमन है। तेजबीर ने खुद इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

.

तेजबीर के ढोल पर भंगड़ा करने वालों में वर्ल्ड चैंपियन विमन टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल भी शामिल है। वह विमन क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को सपोर्ट करने मुंबई के स्टेडियम में पहुंचा हुआ था।

कैप्टन हरमनप्रीत कौर भी तेजबीर सिंह को खूब प्रमोट करती हैं। तेजबीर भी हरमनप्रीत का इतना बड़ा फेन हे कि उसने अपने सोशल मीडिया का अकाउंट भी हरमन के नाम से बनाया है।

तेजबीर के ढोल की थाप पर क्रिकेटर के डांस के PHOTOS

तेजबीर सिंह हरमन ढोल बजाकर इंडियन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को नचाते हुए।

तेजबीर सिंह हरमन ढोल बजाकर इंडियन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को नचाते हुए।

हाथ में स्पीकर लेकर भंगड़ा करती कैप्टन हरमनप्रीत कौर।

हाथ में स्पीकर लेकर भंगड़ा करती कैप्टन हरमनप्रीत कौर।

वर्ल्ड कप जीतने बाद टीम लॉबी में आए तो तेजबीर ने बजाया ढोल वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब महिला टीम पूरे स्टाफ के साथ स्टेडियम की लॉबी में पहुंची तो तेजबीर ने ढोल बजाना शुरू कर दिया। सबसे पहले टीम के कोच व अन्य स्टाफ ने डांस किया। उसके बाद हरमनप्रीत कौर व हरलीन देओल सामने आई। हरमनप्रीत कौर ने जमकर भंगड़ा किया। उन्हें देख हरलीन देओल भी डांस करने लगी।

तेजबीर ने ढोल के साथ डाली पंजाबी बोली, खुश हुई क्रिकेटर तेजबीर सिंह ने ढोल बजाना शुरू किया और उसके साथ पंजाबी बोली भी गाई। बोली गाते हुए तेजबीर ने गाया- बारी बारी बरसी खटन गया सी, खट के ले आंदी लोई, हुण नच्चूगी साड्‌डी हरमनप्रीत कौर ओए। यह सुनकर हरमनप्रीत कोर समेत सभी क्रिकेटर बहुत खुश हुईं और पूरे फ्लो के साथ भंगड़ा डालने लगी।

तेजबीर के पंजाबी बोलने के बाद जीत का जश्न मनाती कैप्टन हरमनप्रीत कौर।

तेजबीर के पंजाबी बोलने के बाद जीत का जश्न मनाती कैप्टन हरमनप्रीत कौर।

मुंबई इंडियन का जबरदस्त फेन है तेजबीर सिंह IPL की वुमन लीग में हरमनप्रीत मुंबई इंडियन की कप्तान रही हैं। तेजबीर सिंह मुंबई इंडियन का जबरदस्त सपोर्टर है और वह मुंबई इंडियन के हर मैच में ढोल लेकर स्टेडियम में जाता है। स्टेडियम में ढोल बजाकर मुंबई इंडियन को सपोर्ट करता है।

जब मुंबई इंडियन ने वुमन IPL जीता था, तब भी तेजबीर सिंह ढोल लेकर टीम के पास गया तो हरमनदीप कौर ने हाथ में ट्रॉफी लेकर उसे गले लगाया था। तेजबीर सिंह ने उसी फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल पर लगाया है।

तेजबीर के जज्बे को देखकर हरमनप्रीत कौर ने की सराहना हरमनप्रीत कौर ने कहा, “Cricket is everyone’s Game” और सच में, तेजवीर जैसे छोटे फैंस इस जज़्बे को सच्चाई में बदल रहे हैं। जहां क्रिकेट सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि हर दिल में गूंजता है। ये जीत सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि हर उस फैन की है जो ढोल की थाप पर ‘भारत, भारत!’ पुकारता है।

ताली बजाकर तेजबीर का हौसला बढ़ाती हरमनप्रीत और हरलीन।

ताली बजाकर तेजबीर का हौसला बढ़ाती हरमनप्रीत और हरलीन।

क्रिकेटरों के डांस की पोस्ट को 1.11 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं लाइक तेजबीर ने जब ढोल की थापर क्रिकेटरों को नचाया तो यह वीडियो कई लोगों ने शूट की और अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तेजबीर सिंह हरमन ने भी कुछ दिन पहले इसे अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया तो उसे 1.11 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

एक वीडियो BCCI ने शूट किया और वह वीडियो तेजबीर को भेजा है। तेजबीर ने उस वीडियो को पोस्ट करते हुए BCCI को धन्यवाद भी कहा है। इस पोस्ट पर भी 58 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *