Tejaswi reached Jamtara; sought votes for Irfan | जामताड़ा पहुंचे तेजस्वी; इरफान के लिए मांगा वोट: बीजेपी पर रहे हमलावर, कहा – हिंदू-मुसलमान की बात कर राजनीतिक रोटी सेंक रही पार्टी – Jamtara News


जामताड़ा पहुंचे तेजस्वी; इरफान के लिए मांगा वोट

जामताड़ा में महागठबंधन प्रत्याशी डॉ इरफ़ान अंसारी के समर्थन में बिहार में नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वोट मांगने पहुंचे। शिउलीबाड़ी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वे बीजेपी पर हमलावर रहे।

.

उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में हिन्दू-मुसलमान, घुसपैठ जैसी बातों से हमें आपस में लड़ा राजनीति की रोटी सेंक रही है। हमें वास्तविक मुद्दों जैसे रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, से भटका कर दिन रात भाईचारा बिगाड़ने में लगी है।

दंगे फैलाना चाहती है बीजेपी उन्होंने कहा बीजेपी कहती है कि हिंदू खतरे में है, तो क्या इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जज, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष, सभी हिंदू हैं, क्या वे भी खतरे में है। ये नफ़रत फैला कर भाजपा हमें आपस में लड़वाकर दंगे फैलाना चाहती है ताकि राजनीती मुख्य मुद्दों से भटका कर उनकी रोजी रोटी चलती रहे।

जिस प्रकार से बिहार में हमलोगों ने बेरोजगारों को नौकरी दी है उसी प्रकार से झारखंड में भी 10 लाख नौजवान युवक युवतियों को नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे। हमलोगों के असली मुद्दे कि बात यही है कि पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई में विश्वास होना चाहिए लेकिन भाजपा के लिए ये मुद्दे नहीं है।

हिन्दू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद भाजपा का मुद्दा

कहा कि लालू जी हमारे नेता रहे हैं जो जेल जाना मंजूर किया लेकिन भाजपा के साजिशों के आगे घुटने नहीं टेका। लेकिन वहां (बिहार ) देखिये हमारे चाचा जी (नीतीश कुमार ) पैर छू रहे हैं। आजकल हर किसी का पैर पकड़ ले रहे हैं। हमलोग विचार और सिद्धांत कि लड़ाई लड़े हैं। लालू जी जेल से नहीं डरे, जेल से क्या डरना हमलोगों के तो भगवान ही जेल में जन्मे।

ज़ब लालू जी जेल से नहीं डरे तो उनका लइका डरने वाला है जेल से? यहां हेमंत जी को जेल भेजा गया, जनादेश का अपमान लोकतंत्र कि हत्या यही बीजेपी का काम है। राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए। ऐसे लोगो को चुनिए जो सभी वर्गों को साथ लेकर चले।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *