दुबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दुबई के शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ। शो में तीसरी बार शामिल हुआ था।
दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ।
विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। एयरफोर्स ने बताया कि हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ऑर्डर कर दी गई है।
वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।
हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…





एक्सपर्ट बोले- पायलट निगेटिव G-फोर्स टर्न से नहीं उबर पाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस का पायलट निगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाए। इसके चलते विमान नियंत्रण खो बैठा। वीडियो में साफ दिखता है कि तेजस विमान सीधे नीचे गिरा और इसमें कोई ग्लाइडिंग नहीं दिखी। यानी रिकवरी फेल रही और विमान फ्री-फॉल में चला गया।
निगेटिव G-फोर्स क्या होता है
जब विमान अचानक नीचे की तरफ गोता लगाता है, तो शरीर पर गुरुत्वाकर्षण के उलटी दिशा में जोर पड़ता है। इस वक्त पायलट को लगता है कि वह सीट से ऊपर उठ रहा है।
इससे क्या होता है?
- सिर की ओर खून तेजी से जाता है
- चक्कर और धुंधलापन आ सकता है
- कुछ सेकंड में विमान का कंट्रोल मुश्किल हो जाता है।
एनिमेशन वीडियो में समझें क्रैश से ठीक पहले विमान में क्या कुछ हुआ होगा…
दुबई में जुटी थीं दुनियाभर की एयरोस्पेस कंपनियां
दुबई एयर शो में इंटरनेशनल विमानों का प्रदर्शन किया जाता है। यहां दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्सेज और टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए विमान, हेलिकॉप्टर, हथियार सिस्टम और एरोस्पेस टेक्नोलॉजी दिखाती हैं। पांच दिन के एयरशो का शुक्रवार को आखिरी दिन था।
दुबई एयर शो की शुुरुआत 1989 हुई थी। इसे दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हर दो साल पर आयोजित किया जाता है। यह लगातार तीसरी बार है जब तेजस इसमें शामिल हुआ था।
तेजस की कीमत 600 करोड़ रुपए


गूगल पर ट्रैंड कर रहा तेजस

हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निगेटिव G-फोर्स टर्न से उबर नहीं पाए पायलट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट निगेटिव G-फोर्स टर्न से रिकवर नहीं कर पाए। इसके चलते विमान नियंत्रण खो बैठा।
वीडियो में साफ दिखता है कि तेजस सीधे नीचे गिरा और इसमें कोई ग्लाइडिंग नहीं दिखी। यानी रिकवरी फेल रही और विमान फ्री-फॉल में चला गया।
निगेटिव G-फोर्स क्या होती है
जब विमान अचानक नीचे की तरफ गोता लगाता है, तो शरीर पर गुरुत्वाकर्षण के उलटी दिशा में जोर पड़ता है। इस वक्त पायलट को लगता है कि वह सीट से ऊपर उठ रहा है।
इससे क्या होता है?
- सिर की ओर खून तेजी से जाता है
- चक्कर और धुंधलापन आ सकता है
- कुछ सेकंड में विमान का कंट्रोल मुश्किल हो जाता है।

34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेजस को 8 मिनट उड़ान भरनी थी
दुबई एयर शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस का पूरा एरियल शो 8 मिनट तक चलना था।
इसका डेमो फ्लाइट स्लॉट स्थानीय समयानुसार 2:15 बजे से 2:23 बजे खत्म होना था।
हादसे के चलते शो तुरंत रोक दिया गया। 2 घंटे बाद इसे दोबारा शुरू किया गया।

49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई एयर शो दो घंटे बाद फिर शुरू
तेजस क्रैश होने के 2 घंटे बाद दुबई एयर शो में एक बार फिर एरियल डिस्प्ले शुरू हो गया है। हादसे के बाद पहली उड़ान रूस के सुखोई SU-57 स्क्वाड ने भरी।

1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया

12:01 PM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
कल तेजस में फ्यूल लीक की अफवाह उड़ी थी
हादसे से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि तेजस फ्यूल लीक की समस्या से जूझ रहा था। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि तेजस का तेल रिसाव वाला वो वीडियो फर्जी है।
11:47 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
दर्शक बोला- पायलट ने लोगों की जान बचाने की कोशिश की
हादसे के गवाह एक प्रवासी भारतीय शाजुद्दीन जब्बार ने गल्फ न्यूज से कहा, “एक शानदार शो चल रहा था, लेकिन अचानक हुए हादसे ने हमें हिला कर रख दिया। जिस तरह विमान नीचे आने से पहले मुड़ा, उसे देखकर मुझे पूरा यकीन है कि पायलट ने दर्शकों की जान बचाने की कोशिश की होगी।
लेकिन दुख की बात है कि वह खुद बाहर नहीं निकल सके। हमारी आंखों के सामने किसी की मौत हो गई। हमारा दुख यह जानकर और बढ़ गया कि वह एक भारतीय फाइटर जेट का पायलट था।”
11:35 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
4 खूबियों की वजह से बाकी फाइटर जेट अलग है तेजस
इस वक्त भारतीय वायु सेना के बेड़े में जो टॉप फाइटर जेट हैं उनमें सुखोई Su-30MKI, राफेल, मिराज, MiG-29 और तेजस का नाम शामिल है। तेजस अपनी इन खूबियों की वजह से बाकी के चारों फाइटर जेट से अलग और खास है…
पहली: इस विमान के 50% कलपुर्जे यानी मशीनरी भारत में ही तैयार हुई है।
दूसरी: इस विमान में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के तहत इजराइल की EL/M-2052 रडार को लगाया गया है। इस वजह से तेजस एक साथ 10 लक्ष्यों को ट्रैक कर उन पर निशाना साधने में सक्षम है।
तीसरी: बेहद कम जगह यानी 460 मीटर के रनवे पर टेकऑफ करने की क्षमता।
चौथी: यह फाइटर जेट इन चारों में ही सबसे ज्यादा हल्का यानी सिर्फ 6500 किलो का है।
11:25 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
यूएई के रक्षा मंत्रालय का हादसे पर बयान
यूएई के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर बताया कि दुबई एयर शो के आज के फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान भारत का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। आपातकालीन और दमकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को संभालने का काम कर रही हैं।

11:24 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
पहली बार तेजस के पायलट की मौत
2001 में शुरुआती उड़ान भरने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तेजस फाइटर जेट के पायलट की मौत हुई है। मार्च 2024 में पहली बार तेजस क्रैश हुआ था, लेकिन पायलट ने जेट से इजेक्ट कर लिया था।
11:17 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
क्रैश साइट पर दमकलकर्मी आग बुझा रहे हैं

11:11 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
पायलट की मौत, वायुसेना ने पुष्टि की
हादसे में पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और कहा है कि वह इस कठिन समय में मृतक पायलट के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (जांच समिति) गठित की जा रही है।
11:07 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
एयर शो में अचानक नीचे आया तेजस
वीडियो में दिख रहा है कि तेजस अपने डेमो रूटीन के दौरान सामान्य उड़ान भर रहा था, लेकिन अचानक उसकी ऊंचाई कम होने लगी और वह तेजी से नीचे गिरने लगा।
10:58 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना के बाद कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। दोपहर के समय होने वाले डेमो के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ होती है। हालांकि हादसे के बाद एयर शो को रोक दिया गया है। वहां मौजूद सभी लोगों को एक्जिबिशन एरिया से बाहर निकाल दिया गया है।
10:52 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
हादसे के तुरंत बाद का फोटो देखिए

10:51 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
कोर्ट ऑफ इनक्वायरी क्या होती है?
कोर्ट ऑफ इनक्वायरी एक औपचारिक जांच समिति होती है। यह तीनों सेनाओं से जुड़ी किसी भी गंभीर घटना, विमान हादसे, दुर्घटना, मौत या ऑपरेशन में चूक की असली वजह पता लगाने के लिए बनाई जाती है। कोर्ट ऑफ इनक्वायरी सिर्फ जांच करती है। अगर इसमें किसी पर दोष साबित होता है, तो आगे की कार्रवाई दूसरी प्रक्रिया से होती है।
10:51 AM21 नवम्बर 2025
- कॉपी लिंक
PM मोदी भी तेजस में उड़ान भर चुके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फाइटर प्लेन में यह पहली उड़ान थी। तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे।
