Teen’s body found in Nevai Dam | नेवई डैम में मिली नाबालिग की लाश: दुर्ग में कई घंटे तक चला रेस्क्यू; SDRF ने शव को पानी से बाहर निकाला – durg-bhilai News

शव को बाहर निकालने के बाद एसडीआरएफ दुर्ग की टीम

दुर्ग जिले के नेवई डैम में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बुधवार रात अरवविंद कोसले (17) के डूबने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और शव को कई घंटे के रेस्क्यू के बाद पानी से बाहर निकाला।

.

मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। नाबालिग डैम तक कैसे पहुंचा और डूबा कैसे। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत वार्ड 24 कैंप 1 का रहने वाला था।

रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ की टीम

रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ की टीम

कई घंटे की डाइव के बाद मिली लाश

नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया उन्हें ही युवक के डूबने की सूचना मिली उन्होंने टीम प्रभारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में राजू महानंद, भूपेंद्र सिंह. थानेश्वर, महेश गंधर्व, दिलीप कुमार, रमेश कुमार और विनय यादव को भेजा।

उन्होंने वहां कई घंटे तक डाइव लगाकर शव को खोजा और फिर बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया। नेवई पुलिस ने जांच के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *