नीरज शुक्ला | हैदरगढ़, बाराबंकी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र के बराईखेरावा मजरे मीरापुर गांव में मंगलवार रात एक किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता की फटकार से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतका की पहचान तनु वर्मा (17) पुत्री राजशेखर वर्मा के रूप में हुई है। उसने अपने घर के अंदर कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज केसरगंज फिरोज खान मौके पर पहुंचे।
उन्होंने ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज फिरोज खान ने बताया कि मृतका की मां करीब 15 साल पहले दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। तनु अपने बाबा और पिता के साथ रहती थी।
पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले पिता राजशेखर ने किसी बात पर किशोरी को डांटा-फटकारा था। इससे क्षुब्ध होकर तनु ने मंगलवार रात गले में फंदा लगा लिया।
इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया के मुताबिक पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोप से संबंधित में कोई तहरीर नहीं मिली है और परिजन भी आत्महत्या का स्पष्ट कारण बताने में असमर्थ हैं।
