Tecno Pova Slim 5G Launched in India: Price, 6.78-inch AMOLED Display, 5.95mm Thickness & More | टेक्नो ने दुनिया का सबसे पतला 5G फोन लॉन्च किया: पोवा स्लिम स्मार्टफोन 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा; कीमत ₹19,999


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tecno Pova Slim 5G Launched In India: Price, 6.78 inch AMOLED Display, 5.95mm Thickness & More

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी टेक्नो (TECNO) ने पोवा सीरीज में नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा स्लिम 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे स्लिम कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया है।

फोन 5.95mm पतला है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। टेक्नो पोवा स्लिम 5G का वजन सिर्फ 156 ग्राम है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्टेड है।

कैमरे की बात करें तो पीछे 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है, जो 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए रखी है। फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 8 सितंबर से शुरू होगी।

टेक्नो पोवा स्लिम 5G: डिजाइन और खास फीचर्स

  • पोवा स्लिम 5G में टेक्नो का खास फीचर डायनामिक मूड लाइट डिजाइन है, जिसमें रियर कैमरा मॉड्यूल के आसपास LED लाइट्स नोटिफिकेशन और कॉल्स के लिए चमकती हैं। इसका 92.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशे और प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन प्रीमियम फील देते हैं।
  • फोन का वजन 156 ग्राम है, जो इसे पकड़ने में आसान बनाता है। साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम बटन हैं। डुअल कैमरा सेटअप पीछे है, जो डिजाइन को साफ-सुथरा रखता है।
  • फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें स्काई ब्लू, स्लिम व्हाइट, कूल ब्लैक शामिल है। कुल मिलाकर डिजाइन मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है।
  • फोन में, ‘एला AI’ असिस्टेंट दिया गया है। ये 22 भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, तमिल आदि) को सपोर्ट करता है और AI कॉल असिस्टेंट, राइटिंग, इमेज एडिटिंग जैसे फीचर्स देता है।

टेक्नो पोवा स्लिम 5G: स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : टेक्नो के नए स्मार्टफोन में .78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। डिस्प्ले पर पंच होल दिया डिजाइन मिलता है।

प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए टेक्नो पोवा नियो 3 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HiOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है।

रैम और स्टोरेज : डिवाइस 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। रैम को एक्सपैंड करने के लिए 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी: स्मार्टफोन को पावर देने के लिए बैटरी 5,160mAh की है, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

कैमरा: फोन के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्लैश के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स: फोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन और IP64 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस भी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *