- Hindi News
- Tech auto
- Tecno Pova Curve 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी टेक्नो (TECNO) ने पोवा सीरीज में नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा कर्व 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सबसे पतला कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया है। यह सिर्फ 7.45mm पतला है और इसका वजन 188.5 ग्राम है। टेक्नो पोवा कर्व 5G इंडिया में पहला स्मार्टफोन है, जो 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसके साथ कई सेगमेंट फर्स्ट AI फीचर्स मिलते हैं।
फोन को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। डिवाइस की सेल आने वाले 5 जून से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। इसे कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।

सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
- नो नेटवर्क कम्युनिकेशन: मिड-रेंज सेगमेंट में यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिससे बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। इसमें इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम है। AI की मदद से यह सिस्टम कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में सिग्नल क्वालिटी को ऑप्टिमाइज़ करता है।
- एला AI का मल्टीलिंगुअल सपोर्ट: टेक्नो का इन-हाउस वॉयस असिस्टेंट एला AI 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जो इस कीमत के किसी भी अन्य फोन में नहीं मिलता है। इसमें AI कॉल असिस्टेंट, AI ऑटो आंसर और AI वॉयसप्रिंट नॉइज सप्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डिजाइन: कर्व्ड डिस्प्ले वाला भारत में सबसे पतला स्मार्टफोन टेक्नो पोवा कर्व 5G का डिजाइन स्लिम और स्टाइलिश है, जिसमें 7.45mm पतला और कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसका 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशे और प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन प्रीमियम फील देते हैं।
फोन का वजन 190 ग्राम है, जो इसे पकड़ने में आसान बनाता है। साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम बटन हैं। डुअल कैमरा सेटअप पीछे है, जो डिजाइन को साफ-सुथरा रखता है।
फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें मेजिक सिल्वर, नियोन सियान और गीक ब्लैक शामिल है। कुल मिलाकर डिजाइन मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है।
