Tech Mahindra Q2 Earnings: Tech Mahindra Profit surges 153% YoY, Rs 15 per share dividend declared | टेक महिंद्रा का मुनाफा 153% बढ़ा: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू​​​​​​​ 3.5% बढ़कर ₹13,313 रहा, प्रति शेयर ₹15 का डिविडेंड देगी कंपनी

  • Hindi News
  • Business
  • Tech Mahindra Q2 Earnings: Tech Mahindra Profit Surges 153% YoY, Rs 15 Per Share Dividend Declared

मुंबई31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) 153% बढ़कर ₹1,250 करोड़ हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को ₹494 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

आज (19 अक्टूबर) को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। शुक्रवार को टेक महिंद्रा का शेयर 0.82% की गिरावट के साथ 1,685 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में शेयर 43.77% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपए है।

टेक महिंद्रा ने 15 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान

टेक महिंद्रा के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड 1 नवंबर 2024 तय की गई है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

रेवेन्यू 3.5% बढ़कर ₹13,313 करोड़ रहा

टेक महिंद्रा के ऑपरेशन से रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.5% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹13,313 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹12,863 करोड़ रहा था।

इनकम 5.37% बढ़कर ₹13,834 करोड़ रही

दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार (YoY) पर 5.37% बढ़कर 13,834 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,128 करोड़ रुपए थी। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 5.20% बढ़ी है।

कंसॉलिडेटेड यानी पूरी कंपनी की रिपोर्ट

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *