Team India Won T20 World Cup Celebrations in Rajasthan | भारत के टी-20 वर्ल्डकप जीतने पर राजस्थान में जश्न: प्रदेशभर में आतिशबाजी, सड़क पर डांस; जयपुर में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा – Jaipur News


भारत ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 177 का लक्ष्य दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीक

.

फाइनल मैच को लेकर देशभर के साथ ही राजस्थान में भी खासा उत्साह नजर आया। भारत की जीत पर फैन्स खुशी से झूम उठे। टीम इंडिया के नन्हे फैंस भी बहुत खुश नजर आए। राजधानी जयपुर के साथ प्रदेशभर में फैन्स जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम ने 13 साल बाद वर्ल्डकप जीता है। भारत ने साल 2011 में वनडे विश्वकप जीता था।

टीम इंडिया की जीत पर जयपुर से लेकर बाड़मेर तक, पाली से लेकर भीलवाड़ा तक लोग सड़कों पर निकल आए। भारत टीम के फैन्स हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय और इंडिया-इंडिया के नारे लगाते दिखे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। सीएम भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *