Team India T20 World Cup Squad Possible Playing 11 Samson Axar Chahal Siraj on bench | टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 4 ऑलराउंडर्स: 3 ही रहेंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा, एक विकेटकीपर का सिलेक्शन बड़ी समस्या; पॉसिबल-11

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ 4 रिजर्व प्लेयर्स भी चुने गए। स्क्वॉड में 5 बॉलर्स, 4 बैटर्स, 2 विकेटकीपर और 4 ऑलराउंडर्स शामिल हैं। इनमें 4 प्लेयर्स को बेंच पर बैठाया जाएगा।

4 ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल के बेंच बैठने के आसार ज्यादा है, वहीं विकेटकीपर में भी संजू सैमसन के मुकाबले ऋषभ पंत को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर माना जा रहा है।

जानते हैं वर्ल्ड कप में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है…

चारों बैटर्स रहेंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के रूप में 4 बैटर्स स्क्वॉड का हिस्सा हैं। चारों ही प्लेइंग-11 में भी रहेंगे, रोहित-यशस्वी ओपन करेंगे, वहीं विराट नंबर-3 और सूर्यकुमार नंबर-4 पर उतरेंगे।

इनमें यशस्वी को बेंच पर बैठाया जा सकता है, उनकी जगह संजू सैमसन या ऋषभ पंत को भी ओपनिंग भेज कर फिनिशिंग पोजिशन पर ऑप्शन बढ़ाए जा सकते हैं। हालांकि इसकी उम्मीदें बहुत कम हैं।

विकेटकीपर में सैमसन को बैठना पड़ेगा
स्क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विकेटकीपर चुने गए। पंत मिडिल ऑर्डर में 5 नंबर पर फिलहाल IPL में बैटिंग कर रहे हैं, वहीं सैमसन टॉप ऑर्डर के बैटर हैं। टीम इंडिया में 4 नंबर तक बैटर्स तय हैं, ऐसे में पंत को नंबर-5 पर मौके मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं। लेफ्ट हैंड बैटर होने से वह टीम को ज्यादा ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं। अगर कोई टॉप ऑर्डर बैटर इंजर्ड हुआ तब जरूर सैमसन को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

3 ऑलराउंडर्स को खिला सकती है टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल के रूप में 4 ऑलराउंडर्स स्क्वॉड का हिस्सा हैं। इनमें से 2 खिलाड़ी अगर प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे तो बैटिंग नंबर-7 तक रहेगी, वहीं 3 को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया तो बैटिंग को नंबर-8 तक गहरा किया जा सकता है।

हार्दिक और जडेजा को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही दोनों की बॉलिंग भी बाकी 2 ऑलराउंडर्स से बेहतर हैं। तीसरे ऑलराउंडर के रूप में दुबे को मौका मिलने की उम्मीदें ज्यादा हैं, क्योंकि उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट बाकी फिनिशर्स के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस कंडीशन में अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

गेंदबाजों में बुमराह और कुलदीप कन्फर्म, दूसरे पेसर का सिलेक्शन बड़ा सवाल
3 फुल टाइम बॉलर्स प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की स्किल और फॉर्म इस समय बाकी गेंदबाजों के मुकाबले बहुत बेहतर हैं। इसलिए वे दोनों ही प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेंगे। चहल अगर प्लेइंग-11 का हिस्सा बने तो कुलदीप या जडेजा में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ेगा।

अब बची एक जगह पेसर के लिए रहेगी, इस पर मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ऑप्शन हैं। सिराज ने 10 ही टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं और IPL में उनका फॉर्म भी नजर नहीं आ रहा है। दूसरी ओर अर्शदीप सिंह पिछला वर्ल्ड कप खेले थे, वह लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जिसकी जरूरत हर टीम को रहती है, इसलिए उन्हें सिराज पर प्राथमिकता मिल सकती है। अगर तीनों तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया तो एक और ऑलराउंडर को बेंच पर बैठाया जा सकता है।

ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं पहले मैच से बाहर
टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है, वहीं हार्दिक पंड्या उप कप्तान रहेंगे। इन दोनों की जगह तय हैं। इनके अलावा बाकी 9 की जगह सीधे तौर पर तय नहीं है। फिर भी जो ऑप्शन अवेलेबल हैं, उनमें संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पहले मैच की प्लेइंग-11 से बाहर बैठ सकते हैं।

2 जून से शुरू होगा वर्ल्ड कप
इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 29 जून तक चलेगा, टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 9 जून को टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी, वहीं 12 और 15 जून को टीम अमेरिका और कनाडा से भिड़ेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *