Teachers support order to not use mobile phones in schools | शिक्षकों ने स्कूलों में मोबाइल का उपयोग नहीं करने के आदेश का समर्थन किया – Etawah News

.

शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा इटावा की बैठक शनिवार को अध्यक्ष गजानंद बैरवा की अध्यक्षता में नगर की सीएडी कॉलोनी में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल बलवानी ने प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विद्यालय समय में मोबाइल का उपयोग नहीं करने के सरकारी आदेश का समर्थन कर शिक्षकों से अपील की है कि वे पालना सुनिश्चित करें। वहीं जिला मंत्री धनराज मीणा ने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन करते हुए शिक्षकों पर गैर शैक्षिक कार्य थोप रखे हैं। बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों के खिलाफ शिक्षकों का संघर्ष जारी है।

जिला उपाध्यक्ष महावीर मीणा ने कहा कि बहुत से गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों को मोबाइल से करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है। इसके अलावा मानसिक रूप से भी परेशानी होती है। जिला संगठन मंत्री समीउल्लाह खान ने भी विद्यालयों में मोबाइल का उपयोग नहीं करने का समर्थन किया। वहीं उपशाखा उपाध्यक्ष राजेन्द्र योगी ने नामांकन बढ़ाने और पौधरोपण पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश बैरवा, मंत्री कालूलाल मीणा, छीतरलाल बैरवा, ललित मीणा, महेंद्र रनोदिया, शंभूदयाल बैरवा, सुरेश बैरवा, रामहेत मीणा, रमेशचंद बैरवा, गजेंद्र बैरवा, सौरभ मीणा भी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *