Teacher duped of Rs 9 lakh online in MCB | शिक्षक से 9 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी: ​​​​​​​फोन सिम 5G करने का दिया झांसा, खाते से ट्रांसफर कर ली रकम – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


ठगी के शिकार हुए शिक्षक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

MCB जिले के खड़गवां निवासी शिक्षक 9 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। फोन करने वाले ने शिक्षक को 4G मोबाइल सीम को 5G में कन्वर्ट करने का झांसा देकर उनके मोबाइल में प्रेसेसिंग कराई। शिक्षक ने ठग के बताए अनुसार प्रोसेसिंग की। खाते की जांच करने पर

.

जानकारी के मुताबिक, खड़गवां के शिक्षक सूरज लाल सिंह को अज्ञात कॉलर ने फोन किया एवं पूछा कि आप मोबाइल पर कौन से सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। कॉलर ने शिक्षक को 4G फोन को 5G में कन्वर्ट करने के लिए फोन पर प्रोसेस करने के स्टेप बताए। स्टेप पूरा होने पर कॉलर ने शिक्षक से कहा कि 24 घंटे फोन चालू न करें। सिम 5जी में कन्वर्ट हो जाएगा।

बैंक खाते से 9 लाख रुपये हुए गायब शिक्षक सूरज लाल सिंह ने जब 24 घंटे बाद फोन चालू किया तो फोन पर नेटवर्क नहीं आया। शक होने पर वे एटीएम में अपने खाते का बैलेंस चेक करने पहुंचे तो खाते में सिर्फ 6 रुपये शेष बचे थे। खाते से 9 लाख से अधिक की रकम निकाल ली गई थी।

शिक्षक सूरज लाल सिंह ने मामले की रिपोर्ट खड़गवां थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में धारा 66 डी एवं धारा 318 का अपराध दर्ज किया है।

खड़गवां थाना प्रभारी राम नारायण गुप्ता ने बताया कि शिक्षक से ऑनलाइन ठगी की गई है। मामले में जांच की जा रही है। बैंक से भी एमाउंट ट्रांसफर का रिकार्ड मांगा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *