देश की राजधानी दिल्ली में 24 नवंबर को कुछ बड़ा होने वाला है। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने दिल्ली को जाम करने का ऐलान किया है। तो है दूसरी ओर हिंदू धर्मगुरु यति नरसिंहानंद ने सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया है।
.
तौकीर रज़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली में कर रहे है बैठकें
तौकीर रज़ा हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है। तौकीर रज़ा ने 24 नवंबर को दिल्ली को जाम करने का ऐलान किया है। उन्होंने देश भर के मुसलमानों से अपील की है कि सभी लोग दिल्ली के रामलीला मैदान पर 24 नवंबर को जरूर पहुंचे। सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर दिल्ली की सड़को को एक दिन के लिए जाम कर दे। तौकीर रज़ा कई दिनों से दिल्ली में है और वहां पर अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीटिंग कर रहे है।
बरेली में मस्जिदों में हो रही है तकरीरें
बरेली में भी लगातार मस्जिदों में तकरीरें हो रही है। इतिहादे मिल्लत काउंसिल के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक बरेली आवास पर की है। जिसमे तौकीर रज़ा के आवाहन पर 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाले तहफ़्फ़ुज़ ए नामूस ए रिसालत कॉन्फ्रेंस के सम्बन्ध में चर्चा की। नदीम कुरैशी ने कहा मुसलमानो हमारी ख़ामोशी को हमारी बुजदिली समझा जा रहा है। एक जुट होकर 24 तारीख को सुबह 10 बजे दिल्ली रामलीला ग्राउंड पहुंचें। ईश निंदा पर कानून बनाने की सरकार से मांग करें और आशिक ए रसूल होने सबूत दें।
ईश निंदा के खिलाफ बिल पास कराने के लिए दिल्ली होगी जाम
तौकीर रज़ा का कहना है कि ईश निंदा के खिलाफ बिल पास कराने के लिए हम सभी को दिल्ली में इक्कठा होकर मोदी सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। 25 नवंबर से संसद का सत्र भी शुरू हो रहा है और उससे एक दिन पहले हम सभी दिल्ली के रामलीला मैदान में इक्कठे होकर बिल लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाए।
यति नरसिंहानंद करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
वही इस लड़ाई में अब यति नरसिंहानंद 24 नवंबर को रामलीला मैदान के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में दो समुदाय के लोग आमने-सामने होंगे तो हालात तनावपूर्ण होंगे।