Tata Steel CEO TV Narendran became the chairman of World Steel Association | टाटा स्टील के CEO टीवी-नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने: यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय, 2021 में पहली बार सज्जन जिंदल बने थे

  • Hindi News
  • Business
  • Tata Steel CEO TV Narendran Became The Chairman Of World Steel Association

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नरेंद्रन फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक टाटा स्टील के ग्लोबल ECO और MD हैं। - Dainik Bhaskar

नरेंद्रन फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक टाटा स्टील के ग्लोबल ECO और MD हैं।

टाटा स्टील के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। नरेंद्रन इस पद पर अगले साल 31 मार्च तक रहेंगे।

यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है। इससे पहले 2021 में JSW ग्रुप के चेयरपर्सन सज्जन जिंदल ने इस संस्था को हेड किया था।

नरेंद्रन के साथ इस संस्था में दो अन्य बोर्ड मेंबर्स- कोलाकोग्लू मेटलर्जी AS उगुर दलबेलर और नुकोर कॉर्प के प्रेसिडेंट एंड CEO लियोन टोपालियन को भी चुना गया है।

वर्ल्ड स्टील ने लिखा- स्वागत करते हुए खुशी हो रही

वर्ल्ड स्टील ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को अपने X हैंडल इस बात की जानकारी दी। संगठन ने लिखा,’वर्ल्डस्टील को टाटा स्टील के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन और दो अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

15 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव कमेटी में भी शामिल हुए नरेंद्रन

नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की 15 सदस्यीय एग्जीक्यूटिव कमेटी में भी शामिल किया गया है। यहां सज्जन जिंदल, आर्सेलर मित्तल और JFE और Posco के अन्य हाई लेवल ऑफिसर्स मौजूद थे।

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन में दुनिया के 85% स्टील प्रोड्यूसर

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन दुनियाभर में स्टील इंडस्ट्री के बड़े हिस्से को कवर करता है। इसके मेंबर्स दुनिया में टोटल स्टील प्रोडक्शन के 85% के लिए जिम्मेदार हैं।

इस संगठन में 160 से ज्यादा स्टील प्रोड्यूसर, नेशनल और रीजनल स्टील एसोसिएशन और स्टील रिसर्च इंस्टिट्यूट्स शमिल हैं। यह संगठन स्टील इंडस्ट्री के भीतर को-ऑपरेशन और नॉलेज शेयरिंग के लिए एक बड़ा स्टेड मंच है।

नरेंद्रन ने 1988 में टाटा स्टील जॉइन किया

नरेंद्रन ने 1988 में टाटा स्टील जॉइन किया था। टाटा स्टील में नरेंद्रन ने सेफ्टी और फ्लैट प्रोडक्ट्स डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट और टाटा स्टील इंडिया और साउथइस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के पद पर काम किया। उन्होंने टाटा टिस्कॉन ब्रांड और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

NIT तिरुचिरापल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और MBA हैं नरेंद्रन

नरेंद्रन फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक टाटा स्टील के ग्लोबल ECO और MD हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तिरुचिरापल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता से MBA किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *