Tata Nexon’s cheaper variant launched in India | टाटा नेक्सॉन के सस्ते वैरिएंट भारत में लॉन्च: अब ₹7.99 लाख में नया बेस वैरिएंट आएगा, 10.25 इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे


नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने आज (11 मई) अपनी पॉपुलर SUV नेक्सॉन के नए एंट्री-लेवल वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। इसमें पेट्रोल मॉडल में स्मार्ट (O) और डीजल मॉडल में स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S वैरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने नेक्सॉन के नए वैरिएंट हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO को टक्कर देने के लिए पेश किए हैं।

नए स्मार्ट (O) पेट्रोल की कीमत 7.99 लाख रुपए है, जबकि डीजल इंजन ऑप्शन के साथ स्मार्ट+ की कीमत 9.99 लाख रुपए और स्मार्ट+ S की कीमत 10.59 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

इससे यह गाड़ी काफी किफायती हो गई है। पेट्रोल का बेस वैरिएंट पिछले स्मार्ट से 15,000 रुपए सस्ता हो गया है, जबकि स्मार्ट+ 30,000 रुपए और स्मार्ट+ S वैरिएंट 40,000 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, कार के टॉप वैरिएंट की कीमत 14.74 रुपए है।

10.25 इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *