नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल वर्जन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च कर दिया है। यह टॉप-ऑफ-द-लाइन फियरलेस प्लस PS ट्रिम में अवेलेबल है। इसकी कीमत पेट्रोल MT के लिए 13.6 लाख रुपए, पेट्रोल DCT के लिए 14.8 लाख रुपए, डीजल MT के लिए 15 लाख रुपए और डीजल AMT के लिए 15.6 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है।
सब-4 मीटर SUV चार ट्रिम- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा कंफर्ट और सेफ्टी के एडवांस्ड फीचर जोड़े गए हैं। कंपनी ने हाल ही में SUV के CNG वर्जन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया था। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है।
सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में सिर्फ टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 300 पैनोरमिक सनरूफ देने वाली कारें हैं। XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स में दिया गया है, जिनकी कीमत 12.49 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो वैरिएंट के आधार पर नेक्सॉन से लगभग 11,000 रुपए से 1.11 लाख रुपए ज्यादा है।