Tata Motors’ business split into two parts from today | आज से टाटा मोटर्स का बिजनेस दो हिस्सों में बंटा: शेयर 6% चढ़ा; कंपनी के शेयरहोल्डर को कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी का एक शेयर मिलेगा

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार, 1 अक्टूबर को 5.56% चढ़कर बंद हुआ। आज से कंपनी का बिजनेस को दो हिस्सों में बंट गया है। अब कंपनी का कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस (जैसे ट्रक, बस) अलग कंपनी TML कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड में चला गया है और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस (जैसे कार, SUV) टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के नाम से चलेगा।

इस सेपरेशन से टाटा मोटर्स से मौजूदा शेयरधारकों को एक शेयर के बदले कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी (TML) का एक शेयर मिलेगा। शेयरधारकों को 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट पर ये शेयर्स मिलेंगे। कंपनी दोनों बिजनेस को अलग-अलग रास्तों पर तेजी से बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

गिरीश वाघ कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी को लीड करेंगे

डीमर्जर के बाद बनी कॉमर्शियल व्हीकल कंपनी को गिरीश वाघ लीड करेंगे। इससे पहले शुक्रवार (26 सितंबर) को कंपनी ने अपनी टॉप लीडरशिप में कई बड़े बदलावों की घोषणा की थी। कंपनी ने शैलेश चंद्रा को नया MDऔर CEO बनाया। वहीं, ग्रुप के मौजूदा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) पीबी बालाजी JLR ऑटोमोटिव के नए CEO होंगे। दोनों अधिकारियों ने आज से ही जिम्मेदारी संभाल ली है।

पीबी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है और वो 17 नवंबर को पद छोड़ देंगे। पीबी के जाने के बाद, धीमान गुप्ता को टाटा मोटर्स का नया CFO नियुक्त किया गया है, जो 17 नवंबर से प्रभावी होगा। मैनेजमेंट में इस बदलाव की जानकारी कंपनी ने आज यानी शुक्रवार 26 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। पूरी खबर पढ़ें…

टाटा मोटर्स का शेयर आज 5.56% चढ़कर बंद हुआ

डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कंपनी का शेयर बीते 5 दिन में 7.35%, एक महीने में 4.04% और 6 महीने में 6.87% चढ़ा है। वहीं, एक साल में 25.61% गिरा है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपए है।

टाटा मोटर्स का मुनाफा 30% घटकर ₹3,924 करोड़

टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 3,924 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ। सालाना आधार पर यह 30% कम है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,643 करोड़ रुपए था।

अप्रैल-जून तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 1.04 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.07 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 2.51% घटा है।

————————–

ये खबर भी पढ़ें…

टाटा की गाड़ियां ₹1.55 लाख तक सस्ती होंगी: GST दरों में बदलाव का असर; 22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें

टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमत घटाने का ऐलान किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 22 सितंबर से टाटा की गाड़ियां 65,000 रुपए से लेकर 1.55 लाख रुपए तक सस्ती हो जाएंगी।

कंपनी ने यह फैसला GST दरों में बदलाव की मंजूरी के बाद लिया है। 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *