Tata Harrier and Safari Adventure X variants launched | टाटा हैरियर और सफारी के एडवेंचर एक्स वैरिएंट लॉन्च: सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर, कीमत ₹18.99 लाख से शुरू


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन वैरिएंट्स में टॉप वैरिएंट्स वाले फीचर्स दिए हैं और इनकी कीमत भी कम की है। कंपनी ने फिलहाल दोनों कारों के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत ही रिवील की हैं।

हैरियर एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, सफारी एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है। हैरियर का मुकाबला महिंद्रा XUV 700, MG हेक्टर, जीप कंपास, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से है। जबकि, टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV 700 से है।

टाटा हैरियर : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट कीमत
स्मार्ट ₹15.00
प्योर X ₹17.99
एडवेंचर X न्यू ₹18.99
एडवेंचर X प्लस न्यू ₹19.34
फियरलेस X ₹22.34
फियरलेस X प्लस ₹24.44

टाटा सफारी : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट कीमत
स्मार्ट ₹15.50
प्योर X ₹18.49
एडवेंचर X प्लस न्यू ₹19.99
अकम्प्लीश्ड X ₹23.09
अकम्प्लीश्ड X प्लस (7-सीटर) ₹25.09
अकम्प्लीश्ड X प्लस (6-सीटर) ₹25.19

सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर्स

दोनों कार में सेफ्टी के लिए 360° कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। इनमें लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

परफॉर्मेंस : 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन

2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

हैरियर का माइलेज

गियरबॉक्स ऑप्शन

मौजूदा हैरियर मॉडल

हैरियर फेसलिफ्ट

डीजल MT

16.35 kmpl

16.80 kmpl

डीजल AT

14.60 kmpl

14.60 kmpl

सफारी का माइलेज

गियरबॉक्स ऑप्शन

मौजूदा सफारी मॉडल

सफारी फेसलिफ्ट

डीजल MT

16.14 kmpl

16.30 kmpl

डीजल AT

14.08 kmpl

14.50 kmpl

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *