Tata Curve and Curve-EV Dark Editions launched | टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च: ऑल-ब्लैक डिजाइन के साथ लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख


नई दिल्ली40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने आज (12 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपनी पापुलर कूपे SUV टाटा कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों कार को ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। ये लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है।

कर्व डार्क एडिशन हायर वैरिएंट अक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड+ A पर बेस्ड है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से 32,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, कर्व ईवी डार्क एडिशन टॉप स्पेक इम्पावर्ड+ A वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपए ज्यादा है।

कर्व EV डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, कर्व ICE वर्जन की कीमत 16.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 19.52 लाख रुपए तक जाती है। कर्व EV का मुकाबला MG ZS EV और हुंडई क्रेटा EV से है। वहीं, ICE पावर्ड कर्व की टक्कर सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन से रहती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *