Tarn Taran Firing Case Update ; Money Dispute Between Two Parties | Khalra | तरनतारन में युवक पर फायरिंग: पैसों के लेन-देन को लेकर हमला, एक घायल; मौजूदा सरपंच पर परिवार ने लेगाए आरोप – tarn-taran News

घायल युवक को फस्ट एड के बाद अमृतसर शिफ्ट करते हुए पारिवारिक सदस्य।

पंजाब के तरनतारन में फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना तरनतारन के खालड़ा में घटी। जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दी। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं परिवार ने मौजूदा सरपंच पर गोलियां चल

.

सुरिंदरपाल ने बताया कि घायल युवक का नाम हरीश कुमार है। घायल के पिता सतिंदर कुमार के पास मौजूदा सरपंच सुखदेव सोनी का पहले आना-जाना था। वहां उनका पैसों का लेन-देन था। तरकरीबन 8 साल पहले दोनों पक्षों के बीच में पैसों को लेकर तनाव शुरू हो गया। मामला कोर्ट पहुंचा, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

लेकिन बीती रात सरपंच अपने साथियों के साथ आया और हरीश को अपने पास बुला लिया। वे उसे गाड़ी में बैठने के लिए कह रहे थे। लेकिन जब हरीश ने विरोध जताया तो सरपंच के साथ आए युवक ने गोली चला दी।

मामले की जांच करते हुए पुलिस।

मामले की जांच करते हुए पुलिस।

पड़ोसी महिला ने बचाई जान

घटना के बाद आरोपियों की पिस्टल से मिस फायर हुआ। जिसके बाद पड़ोस की महिला ने हरीश को अंदर खींच लिया और उसकी जान बचा ली। हरीश को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण उसे तुरंत अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

सरपंच के कहने पर किया फायर

घायल युवक हरीश ने बताया कि सरपंच सोनी खुद इस घटना में साथ आया था। जब बहस शुरू हुई तो उन्होंने अपना पक्ष कोर्ट के फैसले पर छोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद गगनदीप को सरपंच ने गोली चलाने के लिए कहा था। इन दोनों के साथ एक युवक और था, जिसकी पहचान उन्हें नहीं है।

पुलिस ने जांच की शुरू

थाना खालड़ा के एस इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि घायल के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गगनदीप सिंह ने गोली चलाई थी। उसके साथ दो युवक और थे। घायल व परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *