आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार।
आजमगढ़ महोत्सव के चौथे दिन कार्यक्रम का आकर्षण बालीवुड अदाकारा तनु श्रीवास्तव रही। इसके साथ ही शनिवार को आजमगढ़ महोत्सव में आयेाजित बॉलीवुड नाइट में तनु श्रीवास्तव के साथ ही बॉलीवुड सिंगर पवनदीप और अरूणिता ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को
.
राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज आजमगढ़ में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव-2024 कार्यक्रम के अंतर्गत चौथे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रम और सेवायोजन अनिल राजभर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया शुभारम्भ।
आडिशन में चयनित डांस ग्रुप कलाकार बृजनाथ द्वारा जांघिया लोकनृत्य, शिवानी एण्ड ग्रुप आईटीआई कालेज, अभय सिंह, विभव कुमार द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गयी। इसके साथ ही उदय मिश्रा, जूही पाण्डेय, अंकित सिंह, निधि यादव द्वारा की गायन की प्रस्तुति, जुलकदर पवरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति, आदित्य पाण्डेय की प्रस्तुति, अंजलि खन्ना, राजन तिवारी द्वारा गायन की प्रस्तुति, विजय लक्ष्मी गुप्ता द्वारा गायन की प्रस्तुति की गयी।
आजमगढ़ महोत्सव का समापन रविवार को भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के कार्यक्रम से होगा। ऐसे में जिला प्रशासन भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। जिससे कि दर्शकों को किसी तरह की समस्या न होने पाए।
आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देती तनु श्रीवास्तव।
तनु श्रीवास्तव ने दी एक से बढ़कर दी शानदार प्रस्तुति
आजमगढ़ महोत्सव का मंच संभालते ही तनु श्रीवास्तव ने जुबां पर लागा-लागा नमक का इश्क पर शानदार प्रस्तुति दी। अगर तुम साथ जैसे एक से बढ़कर एक गानों पर शानदार प्रस्तुति दी।
आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देती अरूणिता।
इसके साथ ही अरूणिता ने लता मंगेशकर के गाने लग जा गले हंसी रात हो न हो, शायद इस जन्म में मुलाकात हो न हो पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं सिंगर पवनदीप ने सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए जैसे गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे।