दनियावां की तरफ भागने के दौरान दीदारगंज टॉल प्लाजा में लगे CCTV कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस ने इनके मोबाइल लोकेशन से इनको ट्रैक करना शुरू किया तो इनका अंतिम लोकेशन नालंदा मिला है।
पटना में शनिवार को बदमाशों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी मोड़ के पास तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। शोरूम, DGP आलोक राज के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर है।
.
वहीं अब इस मामले में पुलिस को एक अहम जानकारी हाथ लगी है। अपराधी, घटना को अंजाम देकर नालंदा फरार हो गए हैं। दनियावां की तरफ भागने के दौरान दीदारगंज टॉल प्लाजा में लगे CCTV कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस ने इनके मोबाइल लोकेशन से इनको ट्रैक करना शुरू किया तो इनका अंतिम लोकेशन नालंदा मिला है। पुलिस की एक टीम नालंदा पुलिस की मदद से इनको गिरफ्तार करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
चार की संख्या में आए हथियार बंद बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूमसे 2.10 लाख के गहने और 45 हजार नगद कैश लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है।
CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नालंदा फरार हो गए हैं। घटना को अंजाम देने के 25 मिनट के अंदर अपराधी दीदारगंज टॉल क्रॉस कर गए। टॉल प्लाजा के CCTV फुटेज में इनकी तस्वीर 07:08 में कैद हुई है। पुलिस, पटना से लेकर नालंदा तक के बड़े दुकान, पेट्रोल पंप और बड़े ढाबे में लगे CCTV फुटेज और इनके लोकेशन से ट्रेस किया है। पुलिस को इनका अंतिम लोकेशन नालंदा में मिला है। नालंदा या उसके आसपास इनके छिपे होने की सूचना है।
दरअसल, दो बाइक से आए 4 अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद शोरूम से निकलकर शालीमार मोड़ से कंकड़बाग टेंपू स्टैंड, यहां से मलाही पकड़ी चौक, 90 फीट से बायपास (NH), दीदारगंज टॉल प्लाजा होते हुए दनियावां और फिर यहां से नालंदा फरार हो गए।
कैसे हुई थी घटना
पटना में शनिवार को चार की संख्या में आए हथियार बंद बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूमसे 2.10 लाख के गहने और 45 हजार नगद कैश लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि 4 की संख्या में बदमाश शोरूम में घुसे और गार्ड पर कट्टा तान दिया और सभी स्टाफ को अलग खड़ा कर दिया। उस वक्त शोरूम में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था दो अपराधी गहने और काउंटर में रखा कैश निकाल कर शोरूम में से निकल गए।
वहीं जैसे ही अपराधी शोरूम से निकले, मैनेजर आकाश कुमार पीछा करने की नीयत से बाहर निकले। तभी अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली मैनेजर की उंगली छूकर निकली, जिससे उसके उंगली से खून निकलने लगा। इसके बाद बदमाश शालीमार मोड़ से मलाही पकड़ी होते हुए बायपास की तरफ फरार हो गए।
नालंदा के आसपास छापेमारी कर रही है पुलिस
पटना ASP सदर अभिनव ने बताया कि अपराधियों में एक की तस्वीर स्पष्ट दिख रहा है। इस तस्वीर को आसपास के सभी थानों को भेज कर चेक कराया गया। जांच में यह बात सामने यह आई है कि ये पहले किसी अपराध में शामिल नहीं रहा है। पुलिस ने घटनास्थल के पास के मोबाइल नेटवर्क और फिर वहां से चार लोगों के भागने के आधार पर इनका मोबाइल ट्रैक कर के इनका अंतिम लोकेशन निकाला है। पुलिस को उनके बाइक का नंबर नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस पटना और नालंदा के आसपास कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।