Taha Shah Badusha was called the new Sushant Singh Rajput | ताहा शाह बदूशा को कहा नया गया सुशांत सिंह राजपूत: बोले- उनकी लिगेसी को बढ़ाना चाहता हूं, एक्टर ने कहा- वो बहुत फिलॉसिफल और इंटेलिजेंट थे

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘हीरामंडी’ में ‘ताजदार’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह बदुशा को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसके पहले ताहा ने यशराज फिल्म्स की ‘लव का दी एंड’ में श्रद्धा कपूर के साथ डेब्यू किया था। लेकिन इससे उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी जो आज ‘हीरामंडी’ के बाद मिली है। लेकिन ‘हीरामंडी’ में किरदार मिलने से पहले उन्हें इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। कई नेटिजन्स ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने के लिए ताहा के स्ट्रगल की तुलना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से की है। इतना ही नहीं उन्हें ‘नया सुशांत सिंह राजपूत’ भी कहा है।

सुशांत की लिगेसी को बढ़ाना चाहते हैं ताहा शाह

अब एक बातचीत के दौरान ताहा शाह ने सुशांत से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बात की और बताया कि कैसे वो उनकी लिगेसी को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं। सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, ताहा ने कहा- मैं सुशांत को पर्सनली जानता था। मुझे पता है कि आउटसाइडर होना कैसा होता है। मैं उनकी लिगेसी को आगे ले जाना चाहूंगा। लोगों ने सच में मुझे मैसेज किया है और मुझे बताया है कि मैं उनका ‘नया सुशांत’ हूं।

ये बहुत खूबसूरत एहसास है। क्योंकि मैं जानता हूं कि ऑडियंस ने सुशांत को कितना ज्यादा प्यार दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सबकी एक्सपेक्टेशन को पूरा कर सकूं।

ताहा को ‘काई पो छे’ में अमित साध के रोल के लिए चुना गया था

ताहा ने सुशांत के साथ एक मीटिंग को याद किया। उन्होंने सुशांत के बारे में कहा कि वो बहुत फिलॉसिफल और इंटेलिजेंट थे। वो किताबों के बारे में बहुत सारी बातें करते थे। मैंने उनके साथ बहुत अधिक समय नहीं बिताया, हम केवल फंक्शन्स और पार्टियों में बात करते थे। जब मैं उनसे मिला, तो हमने नासा के बारे में बात की। इसके अलावा हमने ‘काई पो छे’ के बारे में भी बात की। क्योंकि मुझे फिल्म में अमित साध के किरदार के लिए चुना जा रहा था।

‘लव का द एंड’ में काम करने के बाद, ‘गिप्पी’, ‘बरखा’ और ‘रांची डायरी’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने ‘बार बार देखो’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के भाई की भूमिका भी निभाई, जिसमें कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *