स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल गेंदबाजों के नाम रहा। साउथ अफ्रीका के बॉलर्स मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को महज 56 के स्कोर पर रोक लिया। यह टीम का टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा टोटल रहा। जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए और मैच जीत लिया।
एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका का खेमा पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का जश्न मना रहा था। तो दूसरी ओर संघर्ष कर सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान हार के बाद भावुक हो गई।
जीत के मोमेंट्स…
1. साउथ अफ्रीका ने मनाया फाइनल में पहुंचने का जश्न

साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का जश्न मनाया। टीम 8 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है।

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान पर एक आसान जीत हासिल की। अफ्रीकंस ने 9 विकेट से मैच जीता। जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के डगआउट में बैठे खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। टीम ने 32 साल का सूखा खत्म किया है।
2. डेविड मिलर के पूर्व पेसर डेल स्टेन को लगाया गले

साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टीन ने जीत के बाद डेविड मिलर को गले लगाया। स्टेन साउथ अफ्रीका के सभी फॉर्मेट में दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं।
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्राका के डेविड मिलर दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 148 रन बनाए हैं। इस जीत के बाद डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका के सबसे सफल तेज गेंदबाज डेल स्टेन को गले लगाया। स्टेन मैच के कमेंट्री पैनल में थे।
3. हार के बाद अफगान कप्तान राशिद मिलर से गले मिले

अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में 9 विकेट से हार मिली। हार के बाद कप्तान राशिद ने डेविड मिलर को गले लगाकर बधाई दी।
अफगानिस्तान ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका ने उनके खिलाफ जीत हासिल कर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। हार के बाद अफगान टीम के कप्तान राशिद खान ने डेविड मिलर को गले लगाकर उन्हें जीत की बधाई दी।
मैच के अन्य मोमेंट्स…
1. फारूकी ने डी कॉक को किया क्लीन बोल्ड

साउथ अफ्रीका की पारी का दूसरा ओवर फजलहक फारूकी ने किया। उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद इनस्विंग की। क्विंटन डी कॉक ने सीधा खेलने की कोशिश की और बैट का बाहरी किनारा लगते हुए गेंद विकेट में जा घुसी। डेविड मिलर ने 8 बॉल पर 5 रन बनाए।
2. आउट होने के बाद डी कॉक को नाइब ने मोटिवेट किया

क्विंटन डी कॉक 5 रन पर आउट हुए।
टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर फजलहक फारूकी ने साउथ अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में ही क्विंटन डी कॉक को आउट किया। डेविड मिलर 5 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने पर वह निराश होकर ग्राउंड पर बैठ गए। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नाइब ने उनके कंधे पर हाथ रखा और उन्हें मोटिवेट किया।
3.अफगानिस्तान की असमंजस में मार्करम को मिला जीवनदान

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को 0 पर मिला जीवनदान।
पारी का तीसरा ओवर नवीन उल हक ने किया। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। साउथ अफ्रीका के कप्तान ने बॉल को मिस कर दिया और बॉल कीपर के पास चली गई। कप्तान राशिद को लगा की बॉल बैट से छूते हुए गई है, लेकिन कीपर गुरबाज की असहमति पर उन्होंने अपील नहीं की। इसके बाद अल्ट्रा एज से पता चला की गेंद बैट से लगी थी।
4. 56 का टारगेट देने पर कोच के सामने निराश दिखे कप्तान राशिद

अफगानिस्तान की पारी के बाद हेड कोच जोनाथम ट्रॉट के सामने निराश दिखे कप्तान राशिद।
अफगानिस्तान की ओर से बहुत खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। अजमतुल्लाह ओमरजई के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया। पारी के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट से बात की। इस दौरान राशिद टीम के प्रदर्शन से काफी निराश दिखाई दिए।
5. कप्तान राशिद को नॉर्त्या ने किया क्लीन बोल्ड

राशिद 8 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान की पारी का 12वां ओवर एनरिक नॉर्त्या ने किया। उन्होंने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ फेंकी। राशिद गेंद को पढ़ नहीं सकी और गेंद ऑफ में जा घुसी। ऑफ स्टंप उखड़कर बाहर गिर गया। टीम ने 50 रन पर 9वां विकेट कप्तान राशिद खान का गंवाया।
