T20 World Cup South Africa Squad Players List; Aiden Markram | De Kock Miller | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान: ऐडन मार्करम कप्तान, टेम्बा बावुमा बाहर; अनकैप्ड पेसर ओटनील बार्टमैन को मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • T20 World Cup South Africa Squad Players List; Aiden Markram | De Kock Miller

स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ऐडन मार्करम टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को लीड करेंगे। - Dainik Bhaskar

ऐडन मार्करम टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को लीड करेंगे।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम घोषणा की है। ऐडन मार्करम कप्तान होंगे। टेम्बा बावुमा को टीम में जगह नहीं मिली है।

दूसरी ओर 31 साल के पेसर ओटनील बार्टमैन पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल हुए हैं। उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी को रिजर्व में रखा गया है।

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके विकेटकीपर ​​​​रयान रिकेल्टन को भी पहली बार टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

बार्टमैन-रिकेल्टन को SA20 में प्रदर्शन के आधार पर मिला मौका
रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को जनवरी में हुए SA20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन से फायदा हुआ। रिकेल्टन एमआई केप टाउन के लिए 58.88 के औसत और 173.77 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाकर टूर्नामेंट में टॉप रन-स्कोरर थे।

ओटनील बार्टमैन लीग में मार्को यानसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने महज 8 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे।

ओटनील बार्टमैन SA20 2024 की विजेता टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हिस्सा थे।

ओटनील बार्टमैन SA20 2024 की विजेता टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हिस्सा थे।

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड
ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कूट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
ट्रैवलिंग रिजर्व – नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी का हिस्सा
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ग्रुप डी का हिस्सा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला 1 जून को डलास में ही होगा। क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला भी अमेरिका और कनाडा के बीच ही 1844 में खेला गया था।

साउथ अफ्रीका पहला मैच 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उसका मैच 8 जून को नीदरलैंड, 10 जून को बांग्लादेश और 15 जून को नेपाल के खिलाफ होगा।

साउथ अफ्रीका अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका
साउथ अफ्रीका की टीम अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए टूर्नामेंट का ही खिताब अपने नाम कर लिया था। भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) ने 2-2 बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला गया है, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *