T20 World Cup Points Table 2024; India Australia | Afghanistan England | क्या सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड: आज तय हो सकता है आधा लाइनअप, भारत के पास टेबल टॉपर बनने का मौका

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी? अगर खेलेगी तो उसका सामना किससे होगा? क्या वेस्टइंडीज की टीम भी सेमीफाइनल खेलेगी? साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का क्या होगा? टी-20 वर्ल्ड कप में इन सभी सवालों के जवाब आज मिल सकते हैं।

सबसे पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की किस्मत तय होगी
इंग्लैंड ने सुपर-8 के ग्रुप-2 से रविवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। आज इस ग्रुप की दूसरी टीम का फैसला हो जाएगा। सोमवार सुबह ही इस ग्रुप के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है। इस मैच को जो टीम जीतेगी वह इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में एंटर कर जाएगी।

कौन होगा ग्रुप-2 का टेबल टॉपर

  • अगर साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 की टॉपर टीम रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगी। इंग्लैंड की टीम 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी।
  • अगर वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जाएंगी। इनके बीच टेबल टॉपर का फैसला नेट रन रेट से होगा। अभी इंग्लैंड का नेट रन रेट बेहतर है। लेकिन, वेस्टइंडीज इससे आगे निकल सकती है।

ग्रुप-1 की क्या है स्थिति
आज भारत Vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला होना है। इस मैच के नतीजे से इस ग्रुप की स्थिति काफी हद तक साफ हो सकती है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के समीकरण
कंडीशन-1- भारत जीत जाता है।
भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वह 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के 2 पॉइंट्स ही रहेंगे, हालांकि वह मैच हारते ही बाहर नहीं होगी। फिर ऑस्ट्रेलिया को दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दे।
कंडीशन-2- मैच बारिश में धुल जाता है
ऐसा हुआ तो भारतीय टीम 5 पॉइंट्स के साथ टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के 3 पॉइंट्स होंगे। फिर ऑस्ट्रेलिया तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है जब बांग्लादेश आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे।
कंडीशन-3- भारत अगर हार जाता है
तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के चार-चार पॉइंट्स हो जाएंगे। तब इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें कौन सी होंगी इसका पूरा पता अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच से ही चलेगा। अफगानिस्तान अगर वह मैच जीतता है तो उसके भी चार पॉइंट्स हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में बेहतर नेट रन रेट वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। अफगानिस्तान की हार की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

क्या भारत रेस से बाहर भी हो सकता है
बहुत मुश्किल है ऐसा होना। भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से तभी बाहर हो सकती है जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41रन से ज्यादा बड़े अंतर से हार जाए और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 83 या इससे ज्यादा रन से हराए।

भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो किससे खेलेगा
अभी इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि भारतीय टीम ग्रुप-1 से पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगी। इस स्थिति में भारत का सामना ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। यह मैच गुयाना में होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *