T20 World Cup Australia Squad Players List; Mitchell Marsh Glenn Maxwell, Mitchell Starc | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान: स्टीव स्मिथ बाहर, मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी

  • Hindi News
  • Sports
  • T20 World Cup Australia Squad Players List; Mitchell Marsh Glenn Maxwell, Mitchell Starc

स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल मार्श ने पिछले 12 महीनों में बतौर कप्तान तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है। - Dainik Bhaskar

मिचेल मार्श ने पिछले 12 महीनों में बतौर कप्तान तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने बुधवार की सुबह 15 मेंबर्स के स्क्वॉड का ऐलान किया।

टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। मार्श पिछले 12 महीनों में बतौर कप्तान तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर चुके हैं। वहीं स्टार बैटर स्टीव स्मिथ को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलिया एक बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता
टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए टूर्नामेंट का ही खिताब अपने नाम कर लिया था। भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) ने 2-2 बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला गया है, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा।

2 जून से शुरू होगा वर्ल्ड कप
इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 29 जून तक चलेगा, ऑस्ट्रेलिया 6 जून को ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 8 जून को टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी, वहीं 12 और 16 जून को टीम नामीबिया और स्कॉटलैंड से भिड़ेगी।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप टीम इंडिया की स्ट्रेंथ और वीकनेस:7 बैटर्स का करेंट स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा; तेज गेंदबाजी में बुमराह के साथी कमजोर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाले 15 सदस्यीय दल से रिंकू सिंह को बाहर किया गया। वहीं संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे जैसे प्लेयर्स को अच्छे प्रदर्शन के आधार पर मौका मिला।​​​​​​​ पूरी खबर…

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 4 ऑलराउंडर्स:3 ही रहेंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा, एक विकेटकीपर का सिलेक्शन बड़ी समस्या; पॉसिबल-11​​​​​​​

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ 4 रिजर्व प्लेयर्स भी चुने गए। स्क्वॉड में 5 बॉलर्स, 4 बैटर्स, 2 विकेटकीपर और 4 ऑलराउंडर्स शामिल हैं। इनमें 4 प्लेयर्स को बेंच पर बैठाया जाएगा।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *