T20 World Cup 2024 South Africa Squad Controversy | Cricket News | अफ्रीका की टी-20 वर्ल्डकप टीम में सिर्फ एक ब्लैक खिलाड़ी: कगिसो रबाडा हैं शामिल; पूर्व CSA अध्यक्ष और पूर्व खेल मंत्री ने उठाए सवाल

  • Hindi News
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 South Africa Squad Controversy | Cricket News

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी में कगिसो राबडा इकलौते साउथ अफ्रीका के ब्लैक खिलाड़ी हैं। - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी में कगिसो राबडा इकलौते साउथ अफ्रीका के ब्लैक खिलाड़ी हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। टीम में केवल एक अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की आलोचना की जा रही है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व खेल मंत्री फिकिले मबालुला और साउथ अफ्रीका क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रे माली ने भी दो अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ियों को जगह नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में प्लेइंग इलेवन में दो अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी सहित 6 अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किया जाना जरूरी है।

वहीं 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की जो 15 सदस्यीय संभावित टीम चुनी गई है, उसमें केवल एक अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी कगिसो रबाडा को शामिल किया गया है। वहीं लुंगी एनगिडी को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

जबकि टीम पांच अन्य अश्वेत खिलाड़ियों में रीजा हेंड्रिक्स, ब्योर्न फोर्टुइन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और ओटनील बार्टमैन को जगह दी गई है।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में प्लेइंग इलेवन में दो अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी सहित 6 अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किया जाना जरूरी।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में प्लेइंग इलेवन में दो अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी सहित 6 अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किया जाना जरूरी।

क्या कहा पूर्व अधिकारियों
साउथ अफ्रीका के पूर्व खेल मंत्री फिकिले एमबालुला ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- टी-20 वर्ल्ड कप के लिए केवल एक अफ्रीकी खिलाड़ी को टीम में चुना गया है। यह सम्मानता लाने के लक्ष्य से उलट है। इसमें साउथ अफ्रीकी लोगों का उचित प्रतिनिधित्व नहीं है।

वहीं क्रिकेट अफ्रीका और इंटरनेशनल क्रिकेट के अध्यक्ष रह चुके रे माली ने कहा कि हमने खेल में बहुत हासिल कर लिया है, लेकिन हम क्रिकेट के मामले में पिछड़ रहे हैं। हमने आगे बढ़ने के बजाय एक कदम पीछे ले लिया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आज के समय में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में अश्वेत खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा क्यों नहीं हो सकती है। हमने उन लोगों को धोखा दिया है जिन्होंने हमें इस देश के लिए एकता पर बातचीत करने के लिए कहा था।

वनडे और टी-20 टीम के कोच ने टीम चयन पर रखा अपना पक्ष
अफ्रीका में टीम चयन को लेकर फिलहाल अभी कोई चयन कमेटी नहीं है। टी-20-वनडे टीम के कोच रॉब वाल्टर और टेस्ट टीम के कोच शुकी कोनराड ही टीम का चयन करते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच वनडे और टी-20 के कोच रॉब वाल्टर ने अपना पक्ष रखा है।

उन्होंने क्रिक इंफो से बातचीत में कहा है कि घरेलू सर्किट में चयन के लिए इतनी गहराई मौजूद नहीं है। हमें सिस्टम को आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि कुछ सालों में हमारे पास विकल्प हो और हम जब 2027 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करें, तब टीम थोड़ा अलग दिखे और हम नियमों का पालन कर सकें।

साउथ अफ्रीका अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका

साउथ अफ्रीका की टीम अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए टूर्नामेंट का ही खिताब अपने नाम कर लिया था। भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) ने 2-2 बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला गया है, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान:ऐडन मार्करम कप्तान, टेम्बा बावुमा बाहर; अनकैप्ड पेसर ओटनील बार्टमैन को मौका

वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम घोषणा की है। ऐडन मार्करम कप्तान होंगे। टेम्बा बावुमा को टीम में जगह नहीं मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल गयाना में खेल सकता है भारत:मैच की इंडिया फ्रैंडली टाइमिंग की वजह से लिया फैसला, रिजर्व-डे नहीं मिलेगा

भारतीय टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची तो गयाना में ही 27 जून को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक मैच के समय के कारण ICC ने भारत को गयाना में होने वाले सेमीफाइनल का स्लॉट दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *