T20 World Cup 2024 India Pakistan Match Schedule Update | New York Florida Pitch | भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की पिच तैयार: न्यूयॉर्क के स्टेडियम में लगाई गईं ड्रॉप इन पिचें, ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी का इस्तेमाल

  • Hindi News
  • Sports
  • T20 World Cup 2024 India Pakistan Match Schedule Update | New York Florida Pitch

स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत-पाक मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।  - Dainik Bhaskar

भारत-पाक मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। 

भारत-पाकिस्तान मुकाबले सहित अगले टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मैचों के लिए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप-इन पिचें तैयार हो गई हैं। इन पिचों को न्यूयॉर्क से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर फ्लोरिडा में बनाया गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है।

न्यूयॉर्क में टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मैच खेले जाने हैं। इनमें तीन भारत के मुकाबले भी शामिल हैं। भारत को यहां 5 जून को आयरलैंड से, 9 जून को पाकिस्तान से और 12 जून को अमेरिका से खेलना है। ये सभी मैच पहले राउंड के मुकाबले हैं।

एडिलेड के क्यूरेटर ने तैयार की हैं पिचें
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी बयान में बताया गया- न्यूयॉर्क स्टेडियम के लिए 10 पिचें तैयार की गई हैं। इनमें से 4 पिचों पर वर्ल्ड कप के मैच होंगे। बाकी प्रैक्टिस पिचें हैं। सभी पिचें एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई गई हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं।

ज्यादातर पिचें तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है।

ज्यादातर पिचें तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा इस्तेमाल होती हैं ड्रॉप इन पिचें
ड्रॉप-इन पिच उन पिचों को कहा जाता है जिसे ग्राउंड के बाहर बनाया जाता है और क्रेन की मदद से ग्राउंड में फिट किया जाता है। ऐसी पिचों का कल्चर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रहा है। इस तरह की रेडीमेड पिचों का चलन इसलिए शुरू हुआ था ताकि क्रिकेट ग्राउंड्स को दूसरे इवेंट्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके। इन्हीं मैदानों पर म्यूजिक कॉन्सर्ट, रग्बी और फुटबॉल के मैच भी होते रहे हैं।

वहीं 1970 के दशक में कैरी पैकर ने वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट शुरू की थी तब इस तरह की ड्रॉप इन पिचें यूज कीं थी क्योंकि उन्हें कई वैन्यू यूज करने की इजाजत नहीं मिली थी। उसके बाद अब जाड़े के दिनों में ऑस्ट्रेलिया में जिन मैदानों पर फुटबॉल मैच होते हैं, वहां क्रिकेट सीजन में ड्रॉप इन पिचें इस्तेमाल की जाती हैं।

फ्लोरिडा में पिच बनाने का काम जारी है।

फ्लोरिडा में पिच बनाने का काम जारी है।

भारत और पाकिस्तान के सभी ग्रुप मुकाबले अमेरिका में होगा
टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-1 में है। दोनों टीम अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेगी।

भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट 1.86 करोड़ का:9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला; भारत-कनाडा मैच के टिकट की कीमत भी दोगुनी

अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। टूर्नामेंट में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में लीग मैच होना है। यह मैच पहले ही सोल्ड आउट हो चुका है। यानी इसके सारे टिकट बिक चुके हैं। अब कुछ री-सेल वेबसाइटों पर मुकाबले के टिकट 1.86 करोड़ रुपए तक में बिक रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *