Sybrand Engelbrecht got run out in a strange manner moments and records | साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट अजीबोगरीब तरीके से हुए रन आउट: नेपाल के रोहित पौडेल टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र के कप्तान, नेपाल Vs नीदरलैंड मैच के मोमेंट्स&रिकार्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीदरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने नेपाल को 6 विकेट से हराया। मैक्स ओडॉड ने 19वें ओवर में अविनाश बोहरा की चौथी बॉल पर चौका जमाकर डच टीम को जीत दिलाई।

डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। 107 रन का टारगेट नीदरलैंड ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैक्स ओडॉड ने 48 बॉल पर नाबाद 54 रन की पारी खेली।

इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। DRS ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को जीवनदान दिया। नेपाल के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में पहला विकेट लेने वाले बॉलर बने सोमपाल कामी। टी-20 WC में नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बल्लेबाज बने मैक्स ओ’डोड।

NEP Vs NED मैच के 4 मोमेंट्स और 2 रिकार्ड्स…

1. रिव्यू ने रोहित को बचाया

नेपाल के पारी की चौथे ओवर में वैन वीक एक विकेट ले चुके थे। इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल बैटिंग करने आए। रोहित ने वैन वीक की बॉल को लेग ग्लांस करना चाहा। बॉल जाकर पैड पर लगी और नीदरलैंड के खिलाडियों ने अपील की। अंपायर ने आउट दे दिया। रोहित ने तुरंत रिव्यू लिया। DRS में रोहित नॉट आउट थे। बॉल उनके पैड को लगने से पहले बैट को छूकर गई थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और रोहित को जीवनदान मिला। रोहित ने इस मैच में नेपाल के लिया सबसे ज्यादा स्कोर किया। उन्होंने 37 बॉल पर 35 रन बनाए। रोहित पौडेल ने इस मैच में एक और इतिहास रचा। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र के कप्तान बने। उनकी उम्र 21 साल 276 दिन है। इनसे पहले जिम्बाब्वे के प्रोस्पर उत्सेया ने 2007 वर्ल्ड कप में 22 साल 170 दिन में कप्तानी की थी।

रोहित ने 37 बॉल पर 35 रन बनाए

रोहित ने 37 बॉल पर 35 रन बनाए

2. बास डी लीडे ने विकेट मेडन डाला

नेपाल की पारी के 11वें ओवर में बास डी लीडे ने मेडन ओवर डाला। इसके साथ उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर दीपेंद्र सिंह ऐरी को आउट भी किया। ऐरी का कैच वैन वीक ने फर्स्ट स्लिप में लिया। उन्होंने 1 रन बनाया।

बास डी लीडे ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए

बास डी लीडे ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए

3. नेपाल के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में पहला विकेट लेने वाले बॉलर बने सोमपाल कामी

नीदरलैंड की पारी के दूसरे ओवर में नेपाल को पहली सफलता मिली। सोमपाल कामी ने माइकल लेविट को ऐरी के हाथों 1 रन पर कैच आउट कराया। ऐसा करके नेपाल के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए।

सोमपाल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए

सोमपाल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए

4. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट अजीबोगरीब तरीके से हुए रन आउट

नीदरलैंड की पारी के 14वें ओवर में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गए। ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ बॉल पर मैक्स ओ’डोड ने सामने की तरफ शॉट खेला। कामी का हाथ गेंद पर लगा और स्‍टंप्‍स से जा टकराई। उस समय एंगलब्रेक अपनी क्रीज के बाहर थे। जिस कारण वे रन आउट हो गए।

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 16 बॉल पर 14 रन की पारी खेली

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 16 बॉल पर 14 रन की पारी खेली

अब जानिए मैच रिकार्ड्स के बारे में…

1. टी -20 WC में नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट

टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पॉल वैन मीकरन पहले नंबर पर आ गए हैं। उनके अब 20 विकेट हो गए है। उनसे पहले 12 विकेट के साथ ऑलराउंडर बास डी लीडे पहले स्थान पर थे।

2. टी-20 WC में नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

टी-20 वर्ल्ड कप में 50+ स्कोर के मामले में मैक्स ओ’डोड ने 5 बार ये कारनामा कर दिया है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ 48 बॉल पर 54 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके 1 सिक्स लगाए। उनसे पहले स्टेफन मायबर्घ ने वर्ल्ड कप में 3 बार 50+ स्कोर बनाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *