.
आगामी 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला तैराकी संघ के द्वारा अयोजित युगलकिशोर सिंह मेमोरियल तैराकी प्रतियोगिता का रतनपुर के स्पलैश रेस्टोरेंट एंड पूल में की जाएगी| प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8:00 बजे से शुरू किया जाएगा। मालूम हा़े कि जिले में अन्य खेलों की तरह अब तैराकी के क्षेत्र में किसी भी प्रतियोगिता शुरू हुई है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में संघ के सचिव पुष्कर गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि प्रतियोगिता के चयनित खिलाङियो को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं तैराकी संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा की इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभागी निशुल्क भाग के सकते हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु खेल विभाग से संपर्क किया गया और खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने पूर्ण योगदान का आश्वासन दिया। ज्ञात हा़े कि संघ द्वारा जिला स्तर पर युवाओं को तैराकी का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वहीं अब प्रतियोगिता अयोजित करने के बाद अन्य खेलों की तरह तैराकी में भी युवा आगे आ रहे हैं।