Swiggy Revenue 2024 Report; Q2 Result | Share Price Profit Loss | जुलाई-सितंबर तिमाही में स्विगी को ₹626 करोड़ का लॉस: पिछले साल ₹611 करोड़ था, रेवेन्यू 30% बढ़कर ₹3601 करोड़ रहा; लिस्टिंग के बाद 7.68% चढ़ा शेयर

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 626 करोड़ रुपए का नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 657 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 4.72% कम हुआ है।

13 नवंबर को लिस्टेड कंपनी ने मंगलवार, 3 दिसंबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 30.33% बढ़कर 3601 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितंबर 2023-24 में कंपनी ने 2763 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

——————————–

रिजल्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा: 36 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपए हुआ, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 68% बढ़ा

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था।

जोमैटो ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *