Swiggy launches Scenes service | स्विगी ने ‘सीन्‍स’ सर्विस लॉन्‍च की: इससे इवेंट्स की टिकट बुक कर सकेंगे, जोमैटो के डिस्ट्रिक्‍ट ऐप को टक्‍कर देगा


मुंबई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने अपने आउट-ऑफ-होम वर्टिकल, डाइनआउट के तहत ‘सीन्स (Scenes)’ सर्विस लॉन्च की है। इससे आप अपकमिंग इवेंट्स के टिकट बुक कर सकेंगे। स्टॉक मार्केट में हाल ही में लिस्ट होने के बाद स्विगी ने इवेंट और टिकटिंग कारोबार को बढ़ावा देने के लिए यह सर्विस शुरू की है।

स्विगी ने अपने मूल ऐप में ही डाइन-आउट सेक्‍शन में इस सर्विस को जोड़ा है। स्विगी ऐप के डाइनआउट सेक्शन में सीन्स के जरिए वर्तमान में क्रिसमस, न्‍यू ईयर पार्टी, लाइव म्यूजिक और डीजे नाइट्स जैसे कार्यक्रमों को लिस्ट किया गया है और इनके टिकट बेचे जा रहे हैं। सीन्‍स फिलहाल मुंबई और बैंगलोर में लाइव है। जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी लाइव किया जाएगा।

जोमैटो के डिस्ट्रिक्‍ट ऐप को टक्‍कर देगा, मूवी टिकट अवेलेबल नहीं कंपनी इस सर्विस से जोमैटो के ‘डिस्ट्रिक्ट’ ऐप को टक्कर देगी, जिसे iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल ही में लॉन्च किया गया था। डिस्ट्रिक्ट ऐप में मूवी, स्पोर्ट्स, इवेंट्स और रेस्टोरेंट में अपना टेबल बुक करने जैसी सुविधा दी जा रही हैं। हालांकि, जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप की तरह स्विगी के सीन्स में मूवी टिकट बुकिंग की सर्विस अवेलेबल नहीं है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *